नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग

प्रिय दोस्त यदि आप नई साल की बधाई के हिंदी एस एम एस पढ़ने के इच्छुक है तो आप इस पोस्ट पर अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हो. क्योंकि हम आपके लिए कुछ नई साल के एस एम एस लेकर हाजिर हुए है. आप इस पोस्ट पर दिए गए सभी एस एम एस बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते हो....


हैप्पी न्यू ईयर शायरी, हैप्पी न्यू ईयर greeting, हैप्पी न्यू ईयर message, हैप्पी न्यू ईयर sms, हैप्पी न्यू ईयर status

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको ये नया साल;
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
*********************

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
*********************

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया;
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया;
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग;
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया;
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने