इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में सोना मिलता है - Gold as prasad

अब तक आप बहुत बार मंदिर गए होंगे और आपने बहुत सारे लोगों को मंदिर में आते हुए देखा भी होगा. मंदिर में आपने लोगों को प्रसाद लेते हुए भी बहुत बार देखा होगा परन्तु क्या आपने कभी ऐसा मंदिर भी देखा है जहाँ प्रसाद के रूप में सोना मिलता है.

शायद आपको यह झूठ लगा होगा परन्तु यह सत्य है. मैंने आज ही इसके बारे में इन्टरनेट पर पढ़ा और पढ़ते ही सोचा कि क्यों ना अपने विजिटर को भी यह जानकारी दे ही दूँ.

 

मध्य प्रदेश के रतलाम में महालक्ष्मी का प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ साल में कुछ दिन के लिए ही इस मंदिर में कुबेर का दरबार लगता है और प्रसाद के नाम पर भक्तों को सोने के गहने मिलते है.

इस मंदिर में मंदिर धनतेरस से लेकर दिवाली के तक चांदी, सोने और नोटों को चढ़ावे के रूप में चढ़ाया जाता है और फिर जितना भी चढ़ावा आता है उसे दिवाली के बाद इस मंदिर में जाने वाले भक्तों में प्रसाद के रूप में बांट दिया जाता हैं.

बहुत सारे लोग दूर - दूर से यहाँ प्रसाद लेने आते है और इन लोगों द्वारा इस प्रसाद को शगुन और शुभ माना जाता है तथा इसे अपने पास संभालकर रखा जाता है. ये लोग इसे कभी खर्च नहीं करते है. इस परम्परा को देखने के लिए भी आने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने