After love.... exam of maturity
ओह !
जानें क्या गलत हो गया
ये क्या हुआ अभी अभी....
दिल को कुछ हुआ अभी-अभी
एक आहट सी सुनाई दी अभी -अभी
हा !कुछ हुआ अभी अभी...........
हाँ ,
कुछ ऐसा ही होता है.... जब हम किसी को अपनी हद से ज्यादा महत्त्व देतें है, तो अक्सर लोग हमारी अच्छाई का नाजायज़ फायदा उठाने की कोशिशें करने लगते है, और हमारी भावना के साथ खिलवाड़ करने लगते है, शायद धीरे धीरे वो क्या हमारे दिल से उतरने लगते है, और हमारी भावनाओं से समझौता करवाने की कोशिशे करतें है,..........
लेकिन हम जब किसी के साथ सच्चाई के साथ जुड़े हुए होते है, तब किसी ने सच ही कहा है की कहा होश रहता है सही और गलत का.......
एक और छोटी सी बात की जब हमें किसी की आदत सी हो जाती है, तो हमें सही और गलत में बहुत ही कम अंतर दिखता है
After love..the maturity..
हाँ,
प्यार के बाद,.....जिंदगी तो तब शुरु होती है... जब ब्रेकअप हो जाये, सही मायने में जिंदगी की सच्चाई तभी समझ आती है जाने क्यू मन ही मन में ऐसा क्यों होता रहता है की जब मिलना ही नहीं होता है जिंदगी में तो फिर प्यार क्यों हो जाता है
::सच ही कहा है किसी ने की -->
"मुहब्बत उनसे कमाल की होती है
जिनसे मिलना नसीब मे नहीं होता है "
तब ये जिंदगी को जीने का तरीका ही बदल जाता है .क्यूंकी जिसको कभी किसी की आदत हो जाये ..उसको भूलना बहुत मुश्किल होता है ..क्या हम सच में भुला पाते है उनको नही ना ..फिर ना जाने क्यों अपने मन को समझाते रहते है या इसको समझने को हम खुद कोशिशे करते रहते है ......
दोस्तों ...प्यार जो है ना एक ऎसी ही चीज़ का नाम है जिसको मिल जाये उसके क्या कहने और जिसको ना मिलपाया वो प्यार की बातों को बताता है ...आज कल हर किसी से जिस से भी आप मिलो ....उसको यहीं समस्या होती है ...
"
क्यूंकि चाहे कोई भी इन्सान हो .....
हर किसी की जिंदगी का एक पन्ना मुंडा हुआ होता है .."
सब कुछ हासिल नहीं होता इस जहाँ में हर किसी
ओह !
जानें क्या गलत हो गया
![]() |
After love. The exam of maturity |
दिल को कुछ हुआ अभी-अभी
एक आहट सी सुनाई दी अभी -अभी
हा !कुछ हुआ अभी अभी...........
![]() |
loveguru |
हाँ ,
कुछ ऐसा ही होता है.... जब हम किसी को अपनी हद से ज्यादा महत्त्व देतें है, तो अक्सर लोग हमारी अच्छाई का नाजायज़ फायदा उठाने की कोशिशें करने लगते है, और हमारी भावना के साथ खिलवाड़ करने लगते है, शायद धीरे धीरे वो क्या हमारे दिल से उतरने लगते है, और हमारी भावनाओं से समझौता करवाने की कोशिशे करतें है,..........
लेकिन हम जब किसी के साथ सच्चाई के साथ जुड़े हुए होते है, तब किसी ने सच ही कहा है की कहा होश रहता है सही और गलत का.......
एक और छोटी सी बात की जब हमें किसी की आदत सी हो जाती है, तो हमें सही और गलत में बहुत ही कम अंतर दिखता है
![]() |
loveguru |
हाँ,
प्यार के बाद,.....जिंदगी तो तब शुरु होती है... जब ब्रेकअप हो जाये, सही मायने में जिंदगी की सच्चाई तभी समझ आती है जाने क्यू मन ही मन में ऐसा क्यों होता रहता है की जब मिलना ही नहीं होता है जिंदगी में तो फिर प्यार क्यों हो जाता है
::सच ही कहा है किसी ने की -->
"मुहब्बत उनसे कमाल की होती है
जिनसे मिलना नसीब मे नहीं होता है "
![]() |
अपने मित्रों को भेजें |
तब ये जिंदगी को जीने का तरीका ही बदल जाता है .क्यूंकी जिसको कभी किसी की आदत हो जाये ..उसको भूलना बहुत मुश्किल होता है ..क्या हम सच में भुला पाते है उनको नही ना ..फिर ना जाने क्यों अपने मन को समझाते रहते है या इसको समझने को हम खुद कोशिशे करते रहते है ......
दोस्तों ...प्यार जो है ना एक ऎसी ही चीज़ का नाम है जिसको मिल जाये उसके क्या कहने और जिसको ना मिलपाया वो प्यार की बातों को बताता है ...आज कल हर किसी से जिस से भी आप मिलो ....उसको यहीं समस्या होती है ...
"
क्यूंकि चाहे कोई भी इन्सान हो .....
हर किसी की जिंदगी का एक पन्ना मुंडा हुआ होता है .."
![]() |
loveguru |
का काश तो किसी का अगर छूट ही जाता जाता है !!
एक रिश्ते में मैच्योरिटी का उम्र से कोई सम्बन्ध नही होता.
रिलेशनशिप में मैच्योरिटी का सम्बन्ध इस बात से होता है, की आप रिश्तो को निभाने के प्रति कितने सजग है या रिश्ते निभाने को लेकर आप आपकी किस तरह की सोच है.
एक पूर्ण रिश्तें की कई छोटी छोटी निशानियाँ होती है और अगर ये सब आपके रिलेशनशिप में है तो समझ जाइये की आपका रिलेशनशिप एक मैच्योर और मजबूत रिलेशनशिप है.
एक रिश्ते में मैच्योरिटी का उम्र से कोई सम्बन्ध नही होता.
रिलेशनशिप में मैच्योरिटी का सम्बन्ध इस बात से होता है, की आप रिश्तो को निभाने के प्रति कितने सजग है या रिश्ते निभाने को लेकर आप आपकी किस तरह की सोच है.
एक पूर्ण रिश्तें की कई छोटी छोटी निशानियाँ होती है और अगर ये सब आपके रिलेशनशिप में है तो समझ जाइये की आपका रिलेशनशिप एक मैच्योर और मजबूत रिलेशनशिप है.
बनें रहिये हमारे साथ ऊपर लिखे <- love guru को क्लिक करें, सभी पोस्ट पढ़े और अधिक जानें