Top Current Affairs and News Headlines of 10 September 2015 in Hindi:-
10 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- जानी मानी वैज्ञानिक जे मंजूला ने बुधवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में पहली महिला महानिदेशक के रूप में कमान संभाली है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंजूला को इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन सिस्टम क्लस्टर का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। मंजूला जुलाई 2010 से अभी तक डीआरडीओ के डिफेंस एवियोनिक्स रिसर्च इस्टैबलिशमेंट (डेयर) की अगुवाई कर रही थीं। मंजूला को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डीआरडीओ पुरस्कार और "साइंटिस्ट ऑफ द ईयर 2011" से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- भारतीय मूल का नौ साल का अनिरूद्ध काथिरवेल 50 हजार डालर की ‘द ग्रेट ऑस्ट्रेलियन स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता जीत कर ऑस्ट्रेलिया का नया स्पेलिंब चैंपियन बना है।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष आधारित सेवाओं के प्रयोग से भारत में बदलाव लाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की सेवाओं के लिए उसे 2014 के गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया। इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने सम्मान प्राप्त किया, जिसमें 1 करोड़ रुपये की नगद धनराशि, एक प्रशस्ति पत्र और पट्टिका प्रदान की गयी।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने व्हाइट लेबल एटीएम सेवा कारोबार में विदेशी कंपनियों को सहज रास्ते से 100 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: की अनुमति के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। सरकार ने यह कदम वित्तीय समावेशन के प्रयासों को बल देने के लिए उ"ाया है। आधिकारिक बयान के अनुसार,` इस फैसले से उक्त सेवा कारोबार में विदेशी निवेश प्रवाह सुगम व तेज होगा जिससे देश में वित्तीय समावेशन के सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा। सरकार के प्रयासों में प्रधानमंत्री जन धन योजना भी शामिल है।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बै"क में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
- केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक में गोल्ड बॉन्ड स्कीम को मंजूरी दे दी है। अब एक आदमी साल में अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकेगा, जिस पर सरकार ब्याज देगी। मंत्रिमंडल ने व्हाइट लेबल एटीएम सेवा कारोबार में स्वाभाविक रूप से 100 फीसदी एफडीआई को भी मंजूरी दी है। अब लोग साल भर में 500 ग्राम तक के गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं और इस पर उन्हें ब्याज दिया जाएगा। गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के तहत टैक्स में छूट मिलेगी, लेकिन इसको सीआरआर का हिस्सा नहीं बनाया गया है। स्कीम के तहत गोल्ड जमा करने पर 2।5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के तहत ब्याज दर समय-समय पर वित्त मंत्रालय और आरबीआई मिलकर तय करेंगे। इस स्कीम के तहत सोने की ईंट, सोने का बार और सोने के सिक्के जमा करने की छूट होगी।
- चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार में पांच चरणों में चुनाव होंगे। पहले दौर की वोटिंग 12 अक्टूबर, दूसरे दौर की 16 अक्टूबर, तीसरे दौर की 28 अक्टूबर, चौथे दौरे की 1 नवंबर और पांचवें दौर की वोटिंग 5 नवंबर को होगी। जबकि 8 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ की रिपोर्ट में बताया गया है कि 1990 से बाल मृत्यु दर में 50% से ज्यादा की कमी आई है। इसमें कहा गया है कि 25 वर्ष पहले पांच साल तक के 12 करोड़ 7 लाख बच्चों की मौत हो जाती थी इस वर्ष पहली बार यह संख्या घटकर 6 करोड़ हो गई है।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। यह जानकारी वित्तमंत्री अरूण जेटली ने दी। ये बढ़ोतरी पहली जुलाई से प्रभावी होगी। इसका लाभ 48 लाख सरकारी कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
- केंद्र सरकार ने विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र- ई ई जेड के तहत तट से दूर के क्षेत्रों के उपयोग के लिए राष्ट्रीय तटवर्ती पवन ऊर्जा नीति को मंजूरी दे दी है। तटवर्ती पवन ऊर्जा खंडों के आवंटन के लिए राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान नोडल एजेंसी होगी। इस मंजूरी से दो सौ समुद्री मील दूर तक पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए रास्ता खुलेगा।
- वैश्विक बाजारों में रैली के बीच आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स चार सौ दो अंक की शानदार बढ़त लेकर 25 हजार सात सौ 20 पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक बढ़कर सात हजार आठ सौ 19 पर पहुंच गया। अन्य एशियाई बाजारों में जापान में सात दशमलव सात प्रतिशत की तेजी आई।
- ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि पिछले दो साल से टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे हैडिन सिडनी सिक्सर्स के लिए टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट में 33 के बल्लेबाज़ औसत से 3266 रन बनाए। हैडिन अपना टेस्ट करियर साल 2008 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू किया। जिसके बाद उन्होनें 7 सालों तक ऑस्ट्रेलिया को अपनी सेवा दी। वहीं वनडे में हैडिन ने 126 मैच में 32 के औसत से 3122 रन बनाए हैं।
- अमरीकी ओपन टेनिस में सेरेना विलियम्स अपनी बहन वीनस को हराकर महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में। सानिया मिर्जा और मार्टिना हींगिस आज रात महिला डबल्स सेमीफाइनल में सारा ईरानी और फलाविया पेनेटा से खेलेगी।