खबर आ रही है कि अबकी बार दो भारतीय तेज गेंदबाज भी IPL में शामिल होंगे - Fast Baller in IPL 2017

सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि IPL 2017 अप्रैल महीने में खेले जाने की घोषणा हो चुकी है। खबर आ रही है कि अबकी बार दो भारतीय तेज गेंदबाज भी IPL में शामिल होंगे. आइये इनके बारे में जानकारी लेते है...


ये दो भारतीय तेज गेंदबाज भी IPL में शामिल होंगे-

ईशांत शर्मा: ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे में ईशांत ने कई दफे 150 किमी./घंटे के आसपास रफ्तार की गेंदें फेंकी और अपने टेस्ट करियर की अबतक की सबसे तेज गेंद 152.6 किमी./घंटे फेंककर विपक्षी टीम के हौंसले पस्त कर दिए।

उमेश यादव: उमेश लगातार 140 किमी./घंटे से ऊपर की रफ्तार में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उमेश यादव ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार 152.2 किमी./घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने