आजकल लोग बैंक की लाइन में खड़े होकर पैसे निकालने की बजाय एटीएम से पैसे निकालना ज्यादा पसंद करते है. एटीएम का प्रयोग करना आसान और सुविधाजनक भी है लेकिन एटीएम से नकली पैसे निकलने की खबरें भी बहुत बार सुनने या पढ़ने को मिलती है.
आज हम इस पोस्ट में इसी विषय पर जानकारी हासिल करेंगें कि यदि कभी हमारे साथ भी ऐसा हो जाएँ यानि हम जब एटीएम से पैसे निकाले और कोई ऐसा नोट निकाल आए जो वैध नहीं हो. तो ऐसे में हम क्या करें?
यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाएँ तो बिलकुल भी चिंता ना करें. ऐसे में आपको नीचे दिए अनुसार करना है.
आज हम इस पोस्ट में इसी विषय पर जानकारी हासिल करेंगें कि यदि कभी हमारे साथ भी ऐसा हो जाएँ यानि हम जब एटीएम से पैसे निकाले और कोई ऐसा नोट निकाल आए जो वैध नहीं हो. तो ऐसे में हम क्या करें?
यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाएँ तो बिलकुल भी चिंता ना करें. ऐसे में आपको नीचे दिए अनुसार करना है.
- जब भी आप एटीएम से पैसे निकालें तुरंत एटीएम छोड़ने से पहले कैमरे के सामने असली-नकली एवं पूरी राशी की जाँच-पड़ताल जरुर करें.
- एटीएम में लगे कैमरों में नकली नोट निकलने का इशारा करें व नकली नोट को कमरे के सामने दोनों तरफ से दिखाएं.
- हर एटीएम में कम से कम एक गार्ड अवश्य होता है तो ऐसे में तुरंत गार्ड को सूचित करें.
- गार्ड के पास एटीएम का ऑफिशियल रजिस्टर होता है उस में अपनी शिकायत नकली नोट के नंबर, ट्रांजेक्शन आईडी और समय व तारीख के साथ दर्ज करें.
- रजिस्टर में शिकायत पर अपने हस्ताक्षर करें और गार्ड के हस्ताक्षर करवा लें और फिर उस शिकायत का अपने मोबाइल के साथ फोटो जरुर खींच लें.
- एटीएम में यदि कोई सुरक्षा नंबर दिया गया है तो उस नंबर पर अपनी शिकायत अवश्य करें.
- प्रयोग किए गए एटीएम की ब्रांच के मैनेजर से भी इस विषय में लिखित रूप में शिकायत करें और शिकायत की रसीद जरुर ले लीजिए.
- पुलिस के पास भी नकली नोट की एफआईआर दर्ज अवश्य करवाएं.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.