Top News

दुनिया का पहला 16000 mAh बैटरी वाला smartphone हुआ लांच।

दुनिया का पहला 16000 mAh बैटरी वाला smartphone हुआ लांच।


Energizer Power Max

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में Avenir मोबाइल्स ने अपने तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Avenir तीनों हैंडसेट- Energizer पावर मैक्स P16K प्रो, Energizer पावर मैक्स P490S और Energizer हार्डकेस H590S में रियर और फ्रंट दोनों साइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है।

16000 mAh बैटरी ने खिंचा सबका ध्यान।

Energizer के तीनों हैंडसेट्स में से पावर मैक्स P16k प्रो ने शो जीत लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन में 16000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ओक्टा-कोर मीडिया टेक Helio P25 के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।



कैमरा

हैंडसेट में 16MP + 13MP ड्यूल रियर सेटअप के साथ फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट में 13MP + 5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन 8.0 ओरियो पर काम करता है।


Energizer Power Max

Energizer power max P490S

इस डिवाइस में 4.95 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है।एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करने वाले इस फोन में क्वैड-कोर मीडिया टेक MT6739 के साथ 2GB रैम दी गई है। इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें 8MP+0.3MP रियर कैमरा सेटअप और 5MP+0.3MP फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

Energizer Hardcase H590S

इस फोन में 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है ।ओक्टा कोर मीडिया टेक P23 प्रोसेसर के साथ इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इसमें भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 16MP प्राइमरी सेंसर के साथ 0.3MP सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं, इसके रियर पर 13MP+0.3MP ड्यूल कैमरा दिया गया है।

आभी इन मोबाइल फोनों के कीमतों के बारे में पता नही चल पाया है।
उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन भारत मे भी लांच हो सकते है।

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने