Top News

Nokia ने लांच किया अपना फीचर फ़ोन होगी सीधे jio फ़ोन से टक्कर।

Nokia ने लांच किया अपना फीचर फ़ोन होगी सीधे jio फ़ोन से टक्कर।


Nokia 8810 4G

Nokia ने किया अपना फीचर फोन 8810 4G Banana को लांच किया फोन MWC 2018 में पेश किया था। इसे अब अब एशियाई बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, सिंगापुर में इसकी बिक्री भी शुरु हो चुकी है। इसकी कीमत 98 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 4,900 रुपये है। यह फोन कंपनी के पुराने 8110 का अपग्रेडेड वर्जन है। खबरों के मुताबिक यूरोपीय मार्केट में इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। इनकी शिपिंग 4 जुलाई से शुरू होगी। भारत में यह फोन बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा अभी इसकी कोई जानकारी नही मिली है।

क्या खास है Nokia 8110 के 2018 वर्जन में।


Nokia 8810 4G Banana

Nokia के 8110 को वर्ष 1998 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद MWC 2018 में इसका नया अवतार पेश किया गया। इसके लुक और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस फोन में अब 4जी सपोर्ट भी दे दिया गया है।

कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में बेहतरीन 4जी डाटा स्पीड मिलेगी। फोन में वाई-फाई और हॉटस्पॉट समेत गूगल मैप, फेसबुक, ट्विटर जैसे कई सारे फीचर मिलेंगे।

फीचर्स

नोकिया 8810 एक स्लाइडर ओपनिंग वाला फीचर फोन है। फोन में 2.4-इंच का क्यूवीजीए(QVGA) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया 8810 में 512एमबी की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल कोर 1.1 GHz क्वॉलकॉम 205 का चिपसेट लगा है। नोकिया 8810 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में 1,500 एमएच की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन लंबी बैटरी बैकअप देगा। कंपनी के मुताबिक फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 9 दिनों तक बात किया जा सकता है।

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने