स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें Swatantrata diwas ki shubhkamnaye

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें Swatantrata diwas ki shubhkamnaye, Happy Independence Day, आजादी मुबारक, aajadi mubark. स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें. 15 अगस्त मुबारक हो. स्वतंत्रता दिवस की जानकारी. स्वतंत्रता दिवस मनाने का कारण. क्यों मनाया जाता है स्वतन्त्रता दिवस? सभी भारतवाशियों को आजादी के दिन की लख - लख बधाइयाँ. भारत का स्वतंत्रता दिवस. स्वतंत्रता दिवस पर निबंध. स्वतंत्रता दिवस पर कुछ लाइनें. स्वतंत्रता दिवस सन्देश इन हिंदी. Independence Day Quotes in Hindi.

प्रिय दोस्त आज हम आजादी से घूम रहें है। कोई हमसे पूछे की हम कौन है, तो हम सिर उठाकर गर्व से कह सकते है की "हम भारतीय है"।

लेकिन दोस्त हम उन शहीदों की कुर्बानी कभी नहीं भुला सकते जिन्होंने हमें आजादी दिलवाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। वो भी किसी माँ के बेटे और किसी बहन के भाई थे, ऐसे वीर - बहादुरों के लिए क्या हम एक साल में से एक दिन का समय भी नहीं निकाल सकते। हर साल 15 अगस्त के दिन पुरे भारत में "स्वतंत्रता दिवस" मनाया जाता है। शहीदों की याद में बहुत स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, इस दिन टीवी पर भी इन शहीदों की याद में देश भक्ति के कार्यक्रम दिखाए जाते है।

आन भी कर दी जिन्होंने वतन के नाम पर ,
शान भी कर दी जिन्होंने वतन के नाम पर।
कुर्बानियो से उनकी पाई है हमने आज़ादी ,
जान भी कर दी जिन्होंने वतन के नाम पर।।

दोस्तों हम ऐसे वीरों के देश में पैदा हुए ये हमारा सौभाग्य है। इस साल का 15 अगस्त का दिन इन शहीदों के नाम करें और इनके बारे में जहाँ भी संभव हो दिखाए जा रहे प्रोग्राम को देखने के लिए पहुंचे।

मैं इन शहीदों को बार - बार नमन करता हूँ।

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।
खुश नशीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।।

ये नफरत बुरी  है, ना पालो इसे ,
दिलो में कालिस है, निकालो इसे।
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब वतन का है, बचालो  इसे।।
जय हिन्द, जय भारत ।
वन्दे मातरम ।।

आज़ाद भारत के लोगो, आज अगर वैलेंटाइन डे होता तो मेसेज बॉक्स ओवरफ्लो होता।
चलो उठो.... और सब को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दो। इस पोस्ट को Like करो तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करों, ताकि यह जानकारी हर भारतीय तक पहुंचे।

=======================

स्वतंत्रता दिवस सन्देश इन हिंदी. Independence Day Quotes in Hindi.

ना सर झुका है कभी
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जियो असल में जिंदगी है वही

***********************

15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है और उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर, अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी के साथ सब कुछ कुर्बान कर दिया.

***********************

आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें

***********************

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है जो 1 भी बूंद लहू की तब तक
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे

***********************

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान

***********************

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है

***********************

आजादी का जोश कभी कम नहीं होने देंगें
जब भी जरुरत पड़ी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कभी आंच नहीं आने देंगे

***********************

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें

***********************

चलो फिर से खुद को जागते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
सुनहरा रंग है शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं

***********************

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

***********************

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा

***********************

मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा

***********************

हम आजादी तभी पाते हैं
जब अपने जीवित रहने के अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं – रवींद्र नाथ टैगोर

***********************

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस

***********************

जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते, उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता – अब्राहम लिंकन

***********************

किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता.
वह जीवन है. भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा?
– महात्मा गाँधी

***********************

ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं

***********************

जो अब तक ना खौला
खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है

***********************

जो भरा नहीं है भावों से
बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं वो पत्थर है
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं

***********************

संस्कृति और संस्कार की शान मिले ऐसे
हिंदू, मुस्लमान और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे

***********************

मैं हनुमान हूँ इसका
ये मेरे श्री राम हैं
छाती चीरकर देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है

***********************

मैं चैन ओ अमन पसंद करता हूँ, मेरे देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, मेरी छत पे तिरंगा रहने दो

***********************

ये मत पूछो की वतन ने तुमको क्या दिया ?
ये सोचो कि तुमने वतन के लिए क्या किया ?

***********************

ये अगस्त ही वो महीना है तो आजादी की याद दिलाता है
उन देशभक्तों की याद दिलाता है
जो देश के लिए घर परिवार सब छोड़कर
बलिदान हो गये
जय हिन्द….

***********************

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक,
हम सब हिंदुस्तानी एक हैं.

***********************

दोस्तों आजादी की इस पावन वेला पर मैं चाहूंगा कि सभी लोग कमेंट में जय हिन्द जरूर लिखें। धन्यवाद..

Thanks for reading...

Tags: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें Swatantrata diwas ki shubhkamnaye, Happy Independence Day, आजादी मुबारक, aajadi mubark. स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें. 15 अगस्त मुबारक हो. स्वतंत्रता दिवस की जानकारी. स्वतंत्रता दिवस मनाने का कारण. क्यों मनाया जाता है स्वतन्त्रता दिवस? सभी भारतवाशियों को आजादी के दिन की लख - लख बधाइयाँ. भारत का स्वतंत्रता दिवस. स्वतंत्रता दिवस पर निबंध. स्वतंत्रता दिवस पर कुछ लाइनें. स्वतंत्रता दिवस सन्देश इन हिंदी. Independence Day Quotes in Hindi.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने