सचिन तेंडुलकर की जीवन कहानी – Sachin Tendulkar lifestory in Hindi

सचिन तेंडुलकर का जीवन परिचय हिंदी में Sachine Tendulkar ka jivan parichay hindi me, Sachin Tendulkar lifestory in Hindi सचिन तेंडुलकर की जीवन कहानी, सचिन तेंदुलकर का बचपन, मेरा प्रिय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पर निबंध, सचिन तेंदुलकर के बारे में जानकारी.

सचिन तेंडूलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंडूलकर है. इनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुम्बई में हुआ था. इनके पिताजी का नाम रमेश तेंडुलकर है और मां का नाम रजनी है.

सचिन क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिये 14 वर्ष की उम्र में खेला. उनके अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत 1889 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से हुई थी.


सन् 1989 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के पश्चात् वे बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. उन्होंने टेस्ट व एक दिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. तेंडुलकर नियमित गेंदबाज़ नहीं हैं. किन्तु वे मध्यम तेज, लेग स्पिन व ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी में प्रखर हैं. वे कई बार लम्बी देर से टिकी हुई बल्लेबाजों की जोडी को तोड़ने के लिये गेंदबाज़ के रूप में लाए जाते हैं. भारत की जीत पक्की कराने में अनेक बार उनकी गेंदबाज़ी का प्रमुख योगदान रहा है.

इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले वे विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं. एक दिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है. 23 साल की उम्र में सचिन भारतीय टीम के कप्तान बन गए थे।

सचिन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वे सन् 2008 में पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है. वे क्रिकेट जगत के सर्वाधिक प्रायोजित खिलाड़ी हैं और विश्वभर में उनके अनेक प्रशंसक हैं. उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से लिटिल मास्टर व मास्टर ब्लास्टर कह कर बुलाते हैं. क्रिकेट के अलावा वे अपने ही नाम के एक सफल रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं.

उनकी मुख्य टीमें इंडिया,एशिया XI,मुंबई,मुंबई इंडियंस,यॉर्कशायर है. वे राइट-हैंड बल्लेबाज है. वे राइट-आर्म ऑफ़ब्रेक, लेकब्रेक गुगली गेंदबाज़ी करते है.

टेस्ट पदार्पण

:-पाकिस्तान विरुद्ध भारत, कराची , 15 नवम्बर 1989

अंतिम टेस्‍ट

:-भारत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 24 जनवरी 2012

एकदिवसीय पदार्पण

:–पाकिस्तान विरुद्ध भारत, गुजरांवाला, 18 दिसम्बर 1989

अंतिम एकदिवसीय

:-बांग्लादेश विरुद्ध भारत, मीरपुर , 16 मार्च 2012

T-20 पदार्पण

:-दक्षिण अफ्रीका विरुद्ध भारत, जोहांसबर्ग , 01 दिसम्बर 2006

अंतिम T-20

:-दक्षिण अफ्रीका विरुद्ध भारत, जोहांसबर्ग , 01 दिसम्बर 2006

IPL पदार्पण

:-मुंबई इंडियंस विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई , 14 मई 2008

अंतिम IPL

:-चेन्नई सुपर किंग्स विरुद्ध मुंबई इंडियंस, बैंगलुरू, 23 मई 2012

सचिन तेंडूलकर का नाम भारत में इस कदर लोकप्रिय है कि एक समय लोग सचिन को ही क्रिकेट का दूसरा नाम मानते थे. इस अकेले खिलाड़ी के पास इतने रन हैं जितना इस समय पूरी एक टीम के पास भी नहीं है. “18111” एक दिवसीय और “14692” टेस्ट रनों के साथ 99 शतक लगाने वाले सचिन के रनों की भूख अभी भी शांत नहीं हुई है.

Thanks for reading...

Tags: सचिन तेंडुलकर का जीवन परिचय हिंदी में Sachine Tendulkar ka jivan parichay hindi me, Sachin Tendulkar lifestory in Hindi सचिन तेंडुलकर की जीवन कहानी, सचिन तेंदुलकर का बचपन, मेरा प्रिय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पर निबंध, सचिन तेंदुलकर के बारे में जानकारी.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने