Home » Unlabelled » अब सिर्फ पाँच मिनट में बनाये सुन्दर फोटो - Ab sirf 5 mint me banaye sunder photo
अब सिर्फ पाँच मिनट में बनाये सुन्दर फोटो - Ab sirf 5 mint me banaye sunder photo
प्रिय दोस्त, तेजी से बढ़ते हुए इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में लगभग हर कोई किसी न
किसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़ा हुआ तो है ही | फिर चाहे वह फेसबुक
हो, गूगल प्लस हो , ट्विटर हो, पिनटरेस्ट हो या फिर लिंकडेन इत्यादि |
जब हम ऐसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़ते है तो हम अपने खास दोस्तों
और रिश्तेदारों को उनके जन्मदिन (Birthday) पर बधाईयाँ देते है | जरा
सोचिये अगर उन्हें बधाईयाँ देने के साथ-साथ कुछ तस्वीर या फोटो बनाकर भेजी
जाये तो कितना अच्छा होगा?
आज मैं बताने जा रहा हूँ एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जहाँ से आप जब चाहे अपनी मनपसंद की तस्वीर बहुत ही आसानी से बना सकते है और उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है | इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है तो उन्हें यही लगता है यह Beautiful Picture आपने ही बनाया है | क्योकि यह पूरी तरह से original के जैसा लगता है जबकि actual में आप इसमें सिर्फ editing का काम करते है|
वह वेबसाइट है - www.mynamepix.com इस वेबसाइट पर जाने के बाद दायी ओर Category के कई लिस्ट में से एक को चुन लेते है |
जैसे मैंने यहाँ पर Birthday Cakes को चुना है |
अब दिए गए केक के चित्र के बगल में Write Name पर क्लिक करे |
अब केक के चित्र के नीचे Text Box में आप जो भी नाम लिखना चाहते है उसे लिखे |
नाम लिखने के बाद नीचे Generate Name पर क्लिक करे |
नाम लिखने के बाद नीचे Generate Name पर क्लिक करे |
अब केक के चित्र के नीचे Download This Pic के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर ले |
अब यह आपका केक का फोटो पूरी तरह से बनकर तैयार है जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है | अब आप चाहे तो इसे किसी के जन्मदिन पर उसे भेजकर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है | सिर्फ इतना ही नही आप चाहे तो यहाँ से और भी बहुत सारे पिक्चर बना सकते है और उसे डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में डेस्कटॉप वॉलपेपर के रूप में Set कर सकते है | तो ये थी जानकारी कि एक सुन्दर सी फोटो या पिक्चर कैसे बनाये ? उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपके लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगी.
Thanks for reading...
Tags: Now make a nice photo in just five minutes. अब सिर्फ पाँच मिनट में बनाये सुन्दर फोटो - Ab sirf 5 mint me banaye sunder photo.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.