फेसबुक से बिना किसी सॉफ्टवेयर के विडियो डाउनलोड करे - Facebook se bina kisi software ke video download karen

Download videos from Facebook without software. फेसबुक से बिना किसी सॉफ्टवेयर के विडियो डाउनलोड करे - Facebook se bina kisi software ke video download karen.

दोस्तों आइये जाने की फेसबुक से कैसे विडियो डाउनलोड कर सकते है? ये तो आपको पता ही होगा कि फेसबुक एक सोशल शेयरिंग साइट है जिसमे कोई भी अपने फोटो, विडियो आदि आसानी से अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकता है |
 
अगर आपका इंटरनेट स्पीड फ़ास्ट हो तो आप वह विडियो आसानी से देख सकते है लेकिन यदि आपका इंटरनेट स्पीड स्लो हो तो फिर आपके पास एक ही आप्शन बचता है और वह है कि किसी तरह इस विडियो को डाउनलोड कर लिया जाए | लेकिन यह भी सच है कि तब आपको वहाँ पर उस विडियो को डाउनलोड करने का कोई लिंक दिखाई न दे | अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही प्रॉब्लम है तो चलिए मै बताता हू कि आप किस तरह अपने फेसबुक के सारे विडियो जब चाहे बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

तो आइये जानते है कैसे?

सबसे पहले अपने फेसबुक पेज पर उस विडियो को क्लिक करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो जैसे ही वह विडियो buffer होने लगे आप Ctrl+l दबाये जिससे एड्रेस बार का लिंक सेलेक्ट हो जायेगा | अब उस लिंक को copy कर ले | copy करने के लिए Ctrl+c दबाये|

इस एड्रेस पर जाएँ:- http://en.savefrom.net/9-how-to-download-facebook-video.html

एक वेबसाइट खुल जाएगी | अब अपने copy किये गए लिंक को उस बॉक्स में पेस्ट कर दे जिसके सामने पीले रंग का Download का बटन दिखाई दे रहा हो | अपने लिंक को पेस्ट करने के लिए Ctrl+v दबाये | पेस्ट करने के लिए Ctrl+v दबाये | पेस्ट करने के बाद सामने दिखाई दे रहे Download के बटन पर क्लिक करे |

उसके बाद आपके सामने एक dropdown लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपसे पूछा जायेगा कि आप विडियो किस फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है जैसे कि MP4, 3GP,FLV, HD या MP3 | आपको जिस फॉर्मेट में भी विडियो चाहिये उस पर क्लिक कर दे | आपका विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा | वैसे MP4 में डाउनलोड करना अच्छा रहता है लेकिन यदि आप बेहतरीन क्वालिटी चाहते है तो HD में डाउनलोड करे | आप चाहे तो इस पेज को अपने ब्राउज़र में bookmark कर ले ताकि आपको बार-बार टाइप करने में परेशानी न हो |

Thanks for reading...

Tags: Download videos from Facebook without software. फेसबुक से बिना किसी सॉफ्टवेयर के विडियो डाउनलोड करे - Facebook se bina kisi software ke video download karen.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने