Current Affairs of 21 July 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 21 July 2015 in Hindi:-
- क्यूबा और अमेरिकाके बीच औपचारिक रूप सेराजनयिक संबंध नए सिरेसे बहाल होगए और एक-दूसरे देशों कीराजधानियों में दूतावासोंको फिर सेखोल दिया गयाहै। शीत युद्धकाल के दोप्रतिद्वंद्वियों के बीचदशकों से जारीदुश्मनी खत्म करनेकी दिशा मेंयह एक अहमकदम है। अबदोनों पक्षों नेदुश्मनी खत्म करनेऔर बराबरी केआधार पर साथकाम करने कीसहमति जताई है।
- ब्रितानी कॉस्मोलॉजिस्ट स्टीफनहॉकिंग ने 20 जुलाई, 2015 कोब्रह्मांड में दूसरीदुनिया के लोगोंकी तलाश केलिए अब तकके सबसे बड़ेअभियान की घोषणाकी। 10 साल केइस प्रॉजेक्ट केलिए 10 करोड़ डॉलर खर्चकिए जाएंगे।
- आम आदमीपार्टी (आप) नेतास्वाति मालीवाल ने को दिल्ली महिला आयोगके अध्यक्ष केरूप में पदभारग्रहण कर लियाहै। आरटीआई कार्यकर्तास्वाति मालीवाल वर्तमान अध्यक्षबरखा सिंह कास्थान लेंगी। स्वातिहरियाणा में आमआदमी पार्टी केनेता नवीन जयहिंदकी पत्नी हैं।
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधानसंगठन (इसरो) ने उच्चशक्ति के एकऔर स्वदेशी क्रायोजनिकइंजन बनाने मेंसफलताहासिल की है।इस इंजन कोरॉकेट में फिटकरने से पहलेइसरो की प्रयोगशालामें जमीनी परीक्षणकिया गया जोसफल रहा। इसइंजन को भारीउपग्रह को अंतरिक्षमें भेजने वालेरॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 में इस्तेमाल कियाजाएगा।
- केरल पर्यटनविभाग की मुजि़रिसविरासत परियोजना (एमएचपी) को विरासतऔर संस्कृति श्रेणीमें पसिफिक़ एशियाट्रेवल एसोसिएशन (पाटा) पुरस्कारदेने की घोषणाकी गयी। यहपुरस्कार मुजि़रिस विरासत परियोजनाको उसके संरक्षण, विशिष्ट तथा स्थानीयसमुदाय पर पडऩेवाले प्रभाव केकारण दिया गया।
- उर्दू लेखक डॉबिशेशर प्रदीप का 19 जुलाई, 2015 कोलखनऊ, उत्तर प्रदेशमें निधन होगया वह 80 वर्षके थे। प्रदीपने उर्दू मेंएक दर्जन सेअधिक उपन्यास लिखेहैं। उनका उर्दूउपन्यास ‘अफ़साना निगारी बहुतप्रसिद्ध हुआ। वहउत्तर प्रदेश केराज्य लोक निर्माणविभाग से निदेशकके रूप मेंसेवानिवृत्त हुए। वहपाकिस्तान के फैसलाबादके रहने वालेथे और विभाजनके बाद भारतआ गए थे।
- केंद्रीय पर्यटन मंत्रालयद्वारा जुलाई 2015 के तीसरेस्प्ताह में पर्यटनके आंकड़े जारीकिये। आंकड़ों केअनुसार, भारत मेंविदेशी पर्यटकों के आगमनआंकड़ों में वर्ष2014 की तुलना में लगभगदो गुना (1।8 प्रतिशत) हो गयाहै। वर्ष 2014 कीतुलना में जून2015 में विदेशी पर्यटकों केआगमन में 1।8 प्रतिशत की वृद्धिदर्ज की गई।विदेशी पर्यटक आगमन मेंअमेरिका का प्रतिशतहिस्सा सबसे अधिकरहा।
- वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिकामें एक कोकूनके जीवाश्म केऊपरी परत मेंसंलग्न करीब पांचकरोड़ साल सेभी पुराने एकजीव के शुक्राणुकी खोज की है।कमि या जोंकके समान जातिवाली कोई प्राचीनप्रजाति के जीवने संसर्ग केदौरान कोकून निर्माणकी प्रक्रिया मेंयह शुक्राणु इसकेअंदर छोड़ दियाहोगा।
- लिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी केवैज्ञानिकों ने एकशोध के आधारपर एक मिनीहृदय (कार्डियक माइक्रोफिसियोलॉजिकलसिस्टम) बनाये जाने कीघोषणा कीहै, जिसमें उन्होंनेमानव कोशिकाओं काप्रयोग किया है।
- नाटक ‘गॉडफादर मेंमो ग्रीन कीभूमिका निभाने वाले अमेरिकीअभिनेता एलेक्स रोक्को कानिधन हो गया।वह 79 वर्ष केथे। रोक्को कोवर्ष 1990 में कॉमेडीसीरीज ‘सिटकॉम द फेमसटेडी जेडÓ मेंउनकी भूमिका केलिए सर्वश्रेष्ठ सहायकअभिनेता के रूपमें एमी अवार्डसे सम्मानित कियागया।
- भारतीय हॉकी टीमके मुख्य कोचपॉल वैन ऐसने दावा किया किहॉकी इंडिया नेउन्हें उनके पदसे हटा दियाहै। इसके पीछेउन्होंने फेडरेशन प्रेसिडेंट नरिंदरबत्रा के साथमैदान पर हुईबहस को अहमकारण बताया है।
- बेल्जियम ने कनाडाको 5-0 से हराकरडेविसकप के सेमीफाइनलमें स्थान पक्काकर लिया है।अब बेल्जियम कोसितम्बर में होनेवाले सेमीफाइनल मुकाबलेमें अर्जेंटीना कीमेजबानी करनी है।अर्जेंटीना ने अबतक चार बारडेविस कप केफाइनल में स्थानपक्का किया हैलेकिन वह एकबार भी खिताबनहीं जीत सकाहै।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.