Current Affairs of 18 August 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 18 August 2015 in Hindi:-

18 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - सी बी एस ई ने अखिल भारतीय प्री-मेडिकल और प्री-डेंटल प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये। दस राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद 25 जुलाई को यह परीक्षा दोबारा कराई गई थी। हरियाणा के विपुल गर्ग ने एआईपीएमटी में शीर्ष स्थान हासिल किया है वहीं राजस्थान की खुशी तिवारी को दूसरा स्थान मिला है। यह परीक्षा 50 शहरों में 1065 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 3,74,386 उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा परिणाम सी बी एस ई और ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट की वेबसाइट - aipmt.nic.in or cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवंशियों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत एक नई योजना की घोषणा की है। दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल रात भारतीय समुदाय की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतवंशियों के लाभ के लिए और उनकी विभिन्न समस्याओं से निपटने में कानूनी मदद देने के लिए कल्याण कोष बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि संयुक्त अरब अमारात के भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय कामगारों की सहायता के लिए ई-पोर्टल की सुविधा शुरू की है।
- पाकिस्तानी सेनाओं ने जम्मू कश्मीर में फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल शाम बालाकोट सैक्टर में अकारण गोला बारी शुरू करने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात भी पुंछ जिले के शाहपुर सैक्टर और राजौरी जिले के मंजाकोट सैक्टर में भी बमबारी की। हमारे संवाददाता ने बताया कि सेना और सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब दिया। दोनों ओर से सवेरे तक भारी गोलाबारी जारी थी।
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद याकूब का आज लाई डिटेक्टर टेस्ट करायेगी। वह इस महीने उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल की बस पर किए गए हमले में शामिल था। हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो कर्मी शहीद हो गये थे। एनआईए को नावेद का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की दिल्ली की अदालत से कल अनुमति मिली थी। एनआईए ने अदालत से नावेद का डीएनए और आवाज का नमूना लेने की भी अनुमति ली है।
- एफ एम रेडियो के तीसरे चरण की ई-नीलामी के 16वें दिन कल 56 शहरों में 92 चैनलों के लिये अस्थाई लाइसेंस तय हो गये । इस नीलामी से लगभग चार अरब 51 करोड़ रूपये के आरक्षित मूल्य की तुलना में कुल मिलाकर लगभग 10 अरब 90 करोड़ रुपये मिले हैं। अब तक बोलियों के 64 दौर पूरे हो चुके हैं।
- फसल वर्ष 2014-15 में देश में अनाज उत्पादन चार दशमलव छह छह प्रतिशत घटकर लगभग 25 करोड़ 27 लाख टन होने का अनुमान है। फरवरी-मार्च में बिना मौसम की बरसात और फिर खराब मॉनसून के कारण अनाज उत्पादन कम होने का अनुमान है।
- पिछले फसल वर्ष में देश में 26 करोड़ 50 लाख 40 हजार टन का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था।
- हिमालय के तराई क्षेत्र में अगले तीन-चार दिन में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की उच्चस्तरीय बैठक के बाद, मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया कि इस क्षेत्र में भारी वर्षा से उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल के उप हिमालय हिस्सों के मैदानी भागों में बाढ़ आ सकती है।
- दिल्ली सरकार ने एक नई सिटी टैक्सी योजना की घोषणा की है जिसके तहत 600 सी. सी. के वाहनों को परमिट जारी किए जाएंगे। इसमें भाड़ा दस रुपये प्रति किलोमीटर होगा। नई दिल्ली में राज्य के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि नई योजना के अनुसार टैक्सियों में सुरक्षा मानकों के रूप में पैनिक और हूटर बटन लगे होंगे।
- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्से ने देश के पंद्रहवें संसदीय चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। श्री राजपक्से ने कहा कि वे संसद में विपक्षी सदस्य के तौर पर काम करते रहेंगे।
- थाईलैंड में कल बैंकॉक में एक मंदिर में जबरदस्त बम विस्फोट में चार विदेशियों सहित 27 लोग मारे गये और 120 घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने मरने वालों की संख्या 27 बताई है लेकिन थाईलैंड पुलिस ने 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया है कि मारे गये चार विदेशियों में दो की पहचान हो गई है। थाईलैंड में भारत के राजदूत हर्षवर्धन सिंगला ने बताया कि घटना में किसी भारतीय के घायल होने की अब तक कोई खबर नहीं है।
- इण्डिगो वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कम्पनी है जो कम कीमतों के एयर फेयर वर्ग में संचालन करती है। इण्डिगो ने अक्टूबर 2014 में एयरबस से 250 एयरबस A320 Neo विमान खरीदने का प्राविधिक करार किया था तथा अब 15 अगस्त 2015 को इसी करार को अंतिम रूप में स्वीकार कर लिया गया है। यह एयरबस के इतिहास में विमानों की संख्या के आधार पर अब तक का सबसे बड़ा सौदा है जबकि कुल मूल्य के आधार पर यह दूसरा सबसे बड़ा सौदा है। इस सौदे से इण्डिगो भारत में A320 श्रेणी के विमानों की सबसे बड़ी संचालक भी बन जायेगी।
- एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ऑफ इण्डिया द्वारा जारी किए गए विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2012-13 के दौरान तमिलनाडु की पूरे देश में मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में सृजित रोजगार अवसरों में सर्वाधिक 15.2% हिस्सेदारी थी। तमिलनाडु के पश्चात 13.8% तथा 10.5% हिस्सेदारी के साथ क्रमश: महाराष्ट्र और तमिलनाडु का स्थान था। एक खास तथ्य यह था कि इस वर्ष के दौरान सिर्फ तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ही ऐसे राज्य थे जहाँ मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में रोजगार सृजन के मामले में धनात्मक वृद्धि दर्ज की गई थी। इस वर्ष के दौरान मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में भारत के कुल रोजगार सृजन में 3.6% की कमी दर्ज की गई तथा यह 2011-12 के 1.34 करोड़ से घट कर 1.29 करोड़ रह गया।
- भारत के अनिर्बान लाहिरी ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए यहां आयोजित एक करोड़ डॉलर इनामी 97वीं प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन (पीसीए) चैम्पियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया। यह टूर्नामेंट गोल्फ के चार मेजर टूर्नामेंटों में से एक है और लाहिरी अब मेजर आयोजनों में सबसे अच्छा स्थान हासिल करने वाले भारतीय बन गए हैं।
- दिल्ली की जनता को उचित कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाले प्याज मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट ने अब इसे 30 रुपये प्रति किग्रा बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार अब तक 280 सरकारी दुकानों से 40 रुपये प्रति किग्रा की दर से प्याज बेची जा रही थी। दिल्ली के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए बाजार में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एक बार बाजार में हस्तक्षेप की नीति अपनाई है।
- पूर्व सेना प्रमुखों ने प्रधानमंत्री से एक रैंक एक पेंशन के मुद्दे का शीघ्र समाधान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज लिखे पत्र में सेना प्रमुखों ने जंतर-मंतर से धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों को जबरन हटाये जाने के दिल्ली पुलिस के रवैये पर भी चिंता व्यक्त की है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री से इस बारे में किसी घोषणा की आशा थी।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- 2017 आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया कैसे होगी - IPL Nilami ki Prakriya kaise hogi
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- जानिये पत्नी अपने पति का दिल कैसे जीत सकती है Janiye patni apne pati ka dil kaise jeet sakti hai
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- भारतीय हीरोइन के नाम की सूची - List of names of Bollywood actresses
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.