The correct method of using male condoms पुरुष कंडोम के सही उपयोग की विधि Purush kondom ke sahi upyog ki vidhi. कंडोम का इस्तेमाल. पुरुष कण्डोम कैसे पहने? पुरुष कंडोम कैसे लगाये? मर्दों में निरोध लगाने का तरीका. कैसे करें कंडोम का उपयोग. What is a Condom in Hindi. condom use information. कंडोम चढ़ाने का तरीका. कंडोम यूज़ करते समय क्या करें? कंडोम यूज़ करते समय क्या ना करें? पुरुष कंडोम का सही तरीके से उपयोग करने संबंधी जानकारी. कंडोम का सही ढंग से प्रयोग कैसे करें?Condom Use Tips. Nirodh Kaise Pahne? Condom ka Istemal, Steps to Wear Codom, पुरुष निरोध पहनने का तरीका.
कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले यह जाँच ले कि पैकेट और कंडोम अच्छी स्थिति में हैं या नहीं, यदि उस पर समाप्ति की तारीख दी हो तो ध्यान दें कि कहीं तारीख निकल ना चुकी हो। पैकेट को एक कौने से खोलें, ध्यान दें कि अपने नाखूनों, दांत से या बड़ी बरूखी से कंडोंम को साथ में काट न दें।
कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले यह जाँच ले कि पैकेट और कंडोम अच्छी स्थिति में हैं या नहीं, यदि उस पर समाप्ति की तारीख दी हो तो ध्यान दें कि कहीं तारीख निकल ना चुकी हो। पैकेट को एक कौने से खोलें, ध्यान दें कि अपने नाखूनों, दांत से या बड़ी बरूखी से कंडोंम को साथ में काट न दें।
कंडोम लगाने का तरीका-
- रोल किए हुए कंडोम को अपने खड़े लिंग के टिप पर रखें।
- उसे पुरे लिंग पर चढ़ा दें, अगर उसमें हवा के बुलबुले दिखें तो उन्हें निकालें (हवा के बुलबुले कंडोंम को तोड़ सकते हैं)
- ऊपर कंडोम के टिप पर कम से कम आधा इंच जगह छोड़ दें ताकि विर्य उसमें एकत्रित हो सके।
- यदि आपको कुछ चिकनापन चाहिए तो उसे कंडोम के बाहर लगाएं। परन्तु हमेशा जल आधारित चिकनाई का प्रयोग करें (जैसे कि 'के वाई' जैली जो कि दवा की दुकान पर आमतौर पर मिल जाती है) तेल आधारित चिकनाई जैसे वैसलीन/बेबी ऑयल। नारियल तेल का उपयोग न करें क्योंकि इससे लेटैक्स टूट सकता है।
यदि रोल किया हुआ कंडोम खुले न तो क्या करना चाहिए?
कंडोम
को लिंग के ऊपरी भाग पर रिम से रोल करते हुए सरलता से और कोमलता से खोलना
चाहिए। यदि आपको उससे जुझना पड़े तो या कुछ सैकेन्ड से अधिक समय लगे तो
सम्भवतः इसका अर्थ है कि आप उसे उल्टा चढ़ा रहे हैं। कंडोम को उतारने के
लिए उसे ऊपर तक वापिस रोल नहीं करना है। रिम से उसे पकड़ो और खींच लो. लिंग के ढीला पड़ने से पहले उसे खींचना है और कंडोम को लिंग के अन्त में रोको, ध्यान पूर्वक खींचो कि वीर्य बाहर की ओर बिखरे नहीं। और
फिर दूसरा नया कंडोम चढाओ।
कंडोम को फेंकना कैसे चाहिए?
कंडोम
को सही तरीके से फेंकना चाहिए - उदाहरणतः किसी कागज या टिशू में लपेट कर
फेंकना चाहिए। उसे टॉयलेट मे डालना उचित नहीं - यह प्राकृतिक रूप से घुलता
नहीं इसलिए सीवर को बन्द कर सकता है।
यदि सम्भोग करते हुए कंडोम फट जाए तो क्या करना चाहिए?
यदि
सम्भोग करते समय कंडोम फट जाए, तो जल्दी से उसे उतारें और दूसरा लगायें।
सम्भोग करते हुए, समय-समय पर कंडोम को देखते रहें कि कहीं वह खिसक न जाए या
फट न जाए। यदि कंडोम फट जाए या आप को लगे कि सम्भोग के दौरान वीर्य बाहर
निकल गया है तो आपातकालीन गर्भनिरोधक लेने पर विचार करें जैसे कि सुबह उठते
ही गोली ले लेना।
क्या एक की अपेक्षा दो कंडोम अधिक प्रभावशाली रहते है?
एक ही समय में दो कंडोम का उपयोग न करें, क्योंकि जब दो लेटैक्स आपस में रगड़ खायेंगे तो फट जायेंगे।
कंडोम की देखभाल से सम्बन्धित कुछ टिप्स बतायें।
1. सम्भव हो सके तो कंडोम को ठन्डे अंधेरे स्थान पर रखें।
2. कंडोम को अतिरिक्त गर्मी, रोशनी और हुमस से बचायें।
3. सावधानी से पकड़ें। नाखून और अंगूठी उसे हानि पहुंचा सकते हैं।
4. उपयोग से पहले उसे खोले नहीं, इससे वे कमजोर हो जाते हैं और खोले बिना भी चढ़ाना कठिन है।
यदि कंडोम अथवा चिकनाई से जननेन्द्रिय मे खुजली या रैश हो जाए तो क्या करना चाहिए?
यदि कंडोम अथवा चिकनाई से जननेन्द्रिय में खुजली या रैश हो जाए तो निम्नलिखित उपचार करें -
1. पानी को चिकनाई की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास करें
2. खुजली और एलर्जी तो नहीं है इसके लिए डाक्टर के पास जायें।
यदि कंडोम चढाते हुए या उसका उपयोग करते समय किसी पुरूष का लिंग खड़ा नही रह पाता तो क्या करना चाहिए?
ऐसी स्थिति मे निम्नलिखित करें -
1. स्परमिसिड के बिना वाले सूखे कंडोम का उपयोग करने का प्रयास करें।
2. अपनी साथी महिला साथी से उसे चढ़ाने के लिए कहें जिससे उसके प्रयोग से ज्यादा मजा आयेगा।
3. लिंग पर अधिक पानी जल आधारित चिकनाई जैसे कि के वाई जैली का प्रयोग करें और कंडोम चढे लिंग पर बाहर से अधिक चिकनाई लगायें।
Thanks for reading...
Tags: The correct method of using male condoms पुरुष कंडोम के सही उपयोग की विधि Purush kondom ke sahi upyog ki vidhi. कंडोम का इस्तेमाल. पुरुष कण्डोम कैसे पहने? पुरुष कंडोम कैसे लगाये? मर्दों में निरोध लगाने का तरीका. कैसे करें कंडोम का उपयोग. What is a Condom in Hindi. condom use information. कंडोम चढ़ाने का तरीका. कंडोम यूज़ करते समय क्या करें? कंडोम यूज़ करते समय क्या ना करें? पुरुष कंडोम का सही तरीके से उपयोग करने संबंधी जानकारी. कंडोम का सही ढंग से प्रयोग कैसे करें?Condom Use Tips. Nirodh Kaise Pahne? Condom ka Istemal, Steps to Wear Codom, पुरुष निरोध पहनने का तरीका.
Thanks for reading...
Tags: The correct method of using male condoms पुरुष कंडोम के सही उपयोग की विधि Purush kondom ke sahi upyog ki vidhi. कंडोम का इस्तेमाल. पुरुष कण्डोम कैसे पहने? पुरुष कंडोम कैसे लगाये? मर्दों में निरोध लगाने का तरीका. कैसे करें कंडोम का उपयोग. What is a Condom in Hindi. condom use information. कंडोम चढ़ाने का तरीका. कंडोम यूज़ करते समय क्या करें? कंडोम यूज़ करते समय क्या ना करें? पुरुष कंडोम का सही तरीके से उपयोग करने संबंधी जानकारी. कंडोम का सही ढंग से प्रयोग कैसे करें?Condom Use Tips. Nirodh Kaise Pahne? Condom ka Istemal, Steps to Wear Codom, पुरुष निरोध पहनने का तरीका.