Current Affairs of 24 September 2015 in Hindi
Top Current Affairs and News Headlines of 24 September 2015 in Hindi:- (24 सितंबर 2015 करेण्ट अफेयर्स)

24 सितंबर 2015 की मुख्य ख़बरें:-
- नेपाल के नए धर्मनिरपेक्ष संविधान के अनुसार गाय को नेपाल का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है। नेपाल के इस नए संविधान का राष्ट्रपति राम बरन यादव द्वारा काठमांडू स्थित संसद में उद्घाटन किया गया। हिन्दू धर्म में गाय को पवित्र पशु माना जाता है तथा हिन्दू राष्ट्र होने के कारण नेपाल सरकार ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया। इससे गाय को क़ानून द्वारा संरक्षण प्रदान किया जायेगा तथा देश में गौवध पर भी पूर्णतया रोक लगा दी गयी है।
- प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ. कमल किशोर गोयनका को वर्ष 2014 के लिए 24वें व्यास सम्मान से पुरस्कृत किया गया। उन्हें उनकी रचना ‘प्रेमचंद की कहानियों का काल क्रमानुसार अध्ययन’ के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें हिंदी के जाने-माने लेखक प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा 2.5 लाख रुपये की नगद राशि तथा एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
- गूगल ने अपनी ईमेल सर्विस जीमेल के लिए नई फीचर की शुरुआत की है जिसकी मदद से किसी भी अनचाहे ईमेल को बिना स्पैम में डाले सेंडर को ब्लॉक किया जा सकेगा। इसके बाद वह आपको कोई ईमेल नहीं भेज पाएगा। इसके अलावा जीमेल ने एंड्रॉयड एप के लिए भी एक खास फीचर शुरू किया है। यह नया फीचर फेसबुक और ट्विटर के ब्लॉक फीचर जैसा ही है। पहले किसी भी अनचाहे ईमेल को स्पैम मार्क करना होता था जिससे सिर्फ वही मेल स्पैम में जाती थी। पर अब इस नए फीचर के जरिए सेंडर को परमानेंट ब्लॉक किया जा सकेगा।
- ओडिशा के कोरापुट जिले की कक्षा नौ की छात्रा ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई को कैलिफ़ोर्निया में आयोजित पांचवे गूगल साइंस फेयर में प्रतिष्ठित कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड प्राप्त किया। ललिता ओडिशा के कोरापुट में स्थित डीपीएस दमनजोदी की छात्रा है। उसे यह पुरस्कार कम लागत वाले जैव-शोषक आधारित वॉटर प्यूरिफायर बनाने के कारण दिया गया। इसमें पानी को स्वच्छ बनाने के लिए कार्बन अणुओं की विभिन्न परतों का प्रयोग किया गया।
- जम्मू और कश्मीर सरकार ने राज्य में अंबुजा सीमेंट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। कंपनी के खिलाफ कदाचार की शिकायतें आ रही थीं। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि कंपनी ने प्रदेश में दो अलग– अलग एमआरपी पर सीमेंट की बोरियों की बिक्री की थी। जांच में पाया गया कि कंपनी ने कश्मीर में 346। 65 रुपये प्रति बोरी के हिसाब जबकि जम्मू में 437। 69 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से सीमेंट की बोरी की बिक्री कर रही थी। इसके अलावा इन बोरियों में 400 ग्राम से 600 ग्राम प्रति बोरी वजन भी कम पाया गया।
- भारत की प्रमुख टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्य के तौर पर अब इन दोनों सदस्यों को भी अपने जीवनसाथी के साथ इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। सीसीआई की सदस्यता एक प्रतिष्ठित सम्मान है जिसे नियमित रूप से खिलाड़ियों और प्रमुख व्यक्तित्वों को उनके संबंधित क्षेत्र में योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है।
- इंग्लैंड में जन्मीं प्रसिद्ध लेखक जैकी कॉलिन्स का स्तन कैंसर के कारण लॉस एंजलिस में निधन हो गया। वे 77 वर्ष की थीं। वे हॉलीवुड में ग्लैमर से भरपूर जीवन पर लिखे गये जीवंत उपन्यास के कारण प्रसिद्ध थीं। उन्होंने 300 से अधिक पुस्तकें लिखीं। उनकी अधिकतर रचनाएं स्पष्टवादिता, कामुकता एवं खुलेपन पर आधारित हैं। उनकी रचनाओं की 500 मिलियन से अधिक प्रतियां विश्व भर में बिक चुकी हैं।
- अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने भूतपूर्व वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट कप्तान रिची रिचर्डसन को आईसीसी मैच रेफरी के एलिट पैनल में नियुक्त किया। वे श्री लंका के रोशन महानामा का स्थान लेंगे जिन्होंने सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में पद से त्यागपत्र दे दिया था।
- केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने CVRDE के निदेशक पी शिव कुमार की पदोन्नति कर उन्हें विशिष्ट वैज्ञानिक या साइंटिस्ट H (वैज्ञानिक एच) बना दिया। भारत में किसी वैज्ञानिक को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है। CVRDE का अर्थ है संग्राम वाहन अनुसंधान तथा विकास संस्थापन (Combat Vehicles Research and Development Establishment )। यह तमिलनाडु के अवाडी में स्थित है। शिवकुमार को यह पदोन्नति रक्षा युद्ध वाहन प्रणाली और उप-प्रणालियों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके समर्पण और परिश्रम के लिए दी गई है।
- अरब जगत के सबसे लोकप्रिय हास्य नाटकों की रचना करने वाले मिस्र के जाने माने व्यंग्यकार अली सलेमा का काहिरा स्थित उनके आवास में स्वाभाविक कारणों से निधन हो गया।
- भारत और अमेरिका ने ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो इस साल के अंत में आयोजित होने वाले पेरिस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने की दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने वाशिंगटन में पहली भारत-अमरीका रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की। वाशिंगटन में जारी संयुक्त घोषणापत्र में भारत और अमरीका आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग का स्तर बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।
- भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पीएसीएल लिमिटेड और उसके चार निदेशकों पर 7,269 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। यह सेबी का अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है और इसे आम जनता से धोखाधड़ी से पैसा जुटाने के लिए लगाया गया है। पिछले साल सेबी ने पीएसीएल को पिछले 15 साल में फर्जी स्कीमों के माध्यम से जुटाए गए 49,100 करोड़ रुपए निवेशकों को वापस करने का आदेश दिया था।
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निशक्तजनों के सशक्तिकरण संबंधी विभाग के अंतर्गत ट्रस्ट फंड फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ पर्सन्स विद् डिसबिलिटीज ने निशक्तजनों को समग्र एवं किफायती स्वास्थ्य बीमा योजना- ‘स्वावलम्बन स्वास्थ्य बीमा योजना’ उपलब्ध कराने के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस योजना के अंतर्गत समस्त ऐज बैंड में एकल प्रीमियम रहता है और 18 से 65 साल आयु वर्ग का कोई भी निशक्तजन जिसके परिवार की सालाना आमदनी 3,00,000 रुपये प्रति वर्ष से कम है, वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। यह योजना पहले से मौजूद किसी स्थिति के लिए भी कवरेज उपलब्ध कराती है तथा फेमिली फ्लोटर के रूप में 2,00,000 रुपये प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करती है।
- बेल्जियम ने 111 वर्ष के अंतराल के बाद प्रतिष्ठित डेविस कप के फाइनल में प्रवेश करके इतिहास रच दिया। बेल्जियम वर्ष 1904 के बाद पहली बार डेविस कप के फाइनल में पहुँचा। अंतिम मैच में बेल्जियम के स्टीव डार्किस ने अर्जेन्टीना के फेडरिको डेलबोनिस को हराकर अर्जेन्टीना पर 3-2 से जीत दर्ज की।
- ज़ैन खान सर्वसम्मति से भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब संघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गये। तत्कालीन अध्यक्ष आर. भरत राज की 15 अगस्त को आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी नियुक्ति आवश्यक थी।
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और वेदांता ने देश में ‘अगली पीढ़ी’की 4,000 आंगनवाडि़यों के निर्माण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। वेदांता ‘अगली पीढ़ी’के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण करेगा और इस पर 400 करोड़ रूपये लगाएगा। ये आंगनवाड़ी केन्द्र आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में बनाये जाएंगे। ये बहुविध क्षमताओं से युक्त आदर्श आंगनवाडि़यां किसी खास जिले के 25-30 के कलस्टरों में बनाई जाएंगी।
- पेप्सीको की सीईओ और अध्यक्ष इंदिरा नूयी तथा एचटी मीडिया लिमिटेड की अध्यक्ष शोभना भरतिया को अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) का 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार अधिक समावेशी वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और महिला मार्गदर्शक के रूप पर उनकी भूमिका के लिए दिया गया है।
- रमन अग्रवाल को वित्त उद्योग विकास परिषद (एफआईडीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एफआईडीसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का एक प्रतिनिधि-सह-स्व नियामक संगठन है और परिसंपत्ति वित्तपोषण के साथ जुड़ा है।
- भारतीय वुशु टीम ने ईरान के तेहरान में संपन्न हुए पांचवें अंतरराष्ट्रीय पार्स वुशु कप में एक स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक सहित 12 पदक जीते। टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारत की ओर से बुद्ध चंद्र सिंह ने 56 किग्रा वर्ग में ईरान के मसूद अंसारी को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता। इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 18 देशों के 200 एथलीटों ने भाग लिया था।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- कैसे हुई सृष्टि की उत्पत्ति और कब होगा प्रलय Srishti ki utpatti aur parlya kab aur kaise
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.