आइये जाने सुंदरता के आसान घरेलू उपाय Aaiye jane sundarta ke aasan gharelu upay

सुंदर कैसे बने. Learn easy beauty tips at home. आइये जाने सुंदरता के आसान घरेलू उपाय Aaiye jane sundarta ke aasan gharelu upay. सुंदर चेहरा कैसे पाएं? सुंदर दिखने के घरेलु नुस्खे. खुबसूरत चेहरा पाने के देशी ट्रिक. गुलाब जल, बादाम रोगन और बेसन से मिटाएँ चेहरे की झुर्रियाँ. संतरा, केला, गाजर और शहद बना सकता है आपको अति सुंदर.

आप हमेशा चाहते है कि आपका चेहरा सुंदर, चमकदार और स्वस्थ दिखे। लेकिन अभी के इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में इतना समय नहीं मिल पाता है कि आप अपने चेहरे पर अधिक ध्यान दे सके और बार-बार ब्यूटी पार्लर जा सके। आइये जाने सुंदरता के आसान घरेलू उपाय (ब्यूटी टिप्स).
 
  • सबसे पहले आप अपने चेहरे को हमेशा साफ रखे। इसके लिए आप चेहरे को एक दिन में कम-से-कम दो बार धोए।
  • अधिक पानी पीएं।
  • आपका चेहरा हमेशा खिला रहे, इसके लिए आपको अच्छी नींद की जरूरत है।
  • दो चम्मच गुलाब जल में कुछ बूंदे बादाम रोगन और दो चम्मच बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ कम हो जाएंगी।
  • एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।
  • मुल्तानी मिट्टी में टमाटर और पुदीने का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्बे कम हो जाएंगे।
  • संतरे या गाजर के रस में रुई का फाहा भिगोकर कुछ देर तक आंखों पर रखने से काले घेरे (डार्क सर्कल) कम हो जाएंगे।
  • मसूर की दाल, संतरे के छिलके का पाउडर, मुल्तानी मिटटी और जौ के आटे को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से ब्लैक हेड्स नहीं होंगे और चेहरे पर चमक भी आएगी।
  • यदि आपकी त्वचा रुखी है, तो आप एक केले को मसलकर उसमें एक चम्मच शहद और पांच चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें, और उसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे रुखी त्वचा में जान आ जाएंगी।
  • यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो आप चंदन पाउडर, मुल्तानी मिटटी और चुटकीभर हल्दी को नारियल पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें, और उसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी।
Thanks for reading...

Tags: सुंदर कैसे बने. Learn easy beauty tips at home. आइये जाने सुंदरता के आसान घरेलू उपाय Aaiye jane sundarta ke aasan gharelu upay. सुंदर चेहरा कैसे पाएं? सुंदर दिखने के घरेलु नुस्खे. खुबसूरत चेहरा पाने के देशी ट्रिक. गुलाब जल, बादाम रोगन और बेसन से मिटाएँ चेहरे की झुर्रियाँ. संतरा, केला, गाजर और शहद बना सकता है आपको अति सुंदर.
और नया पुराने