प्रिय दोस्त यदि आप पति पत्नी के एस एम एस पढ़ने के इच्छुक है तो आप इस पोस्ट पर अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हो. क्योंकि हम आपके लिए कुछ पति पत्नी के एस एम एस लेकर हाजिर हुए है. आप इस पोस्ट पर दिए गए सभी एस एम एस बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते हो....
एक आदमी की पत्नी मायके गयी थी।
पत्नी (पति से फ़ोन पर): जब मुझे तुम्हारी याद आती है तो तुम्हारी फोटो देख लेती हूँ।
पति: अच्छा, और मेरी आवाज़ सुनने के लिए क्या करती हो?
पत्नी: कुछ नहीं, बस कुत्ते को लात मार देती हूँ।
********************
आज का ज्ञान:
महिला - जल की तरह स्वच्छ, निर्मल, शीतल होती है और जल की ही तरह संवेदनशील होती है।
पुरुष - मिट्टी की तरह ठोस और स्थिति के अनुसार ढल जाने वाला होता है। मिट्टी की तरह वक्त की मार सहता है।
और जब दोनों की शादी होती है तो सब कीचड़ हो जाता है।
********************
संता: ताजे आँकडों से पता चला है कि 25% महिलाएं दिमाग ठीक रखने के लिए दवाई लेती हैं। कितनी डरावनी खबर है?
जीतो: क्यों? इसमें डरने की क्या बात क्या है?
संता: इसका मतलब यह हुआ कि 75% महिलाएं बिना दवाई लिए घूम रही हैं।