प्रिय दोस्त यदि आप पति पत्नी के एस एम एस पढ़ने के इच्छुक है तो आप इस पोस्ट पर अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हो. क्योंकि हम आपके लिए कुछ पति पत्नी के एस एम एस लेकर हाजिर हुए है. आप इस पोस्ट पर दिए गए सभी एस एम एस बिना किसी शुल्क के पढ़ सकते हो....
शादीशुदा इंसान की लोटरी भी लग जाए
तो इतनी खुशी नहीं होती जितनी..
.
.
पत्नी के फैंके चम्मच और बेलन के टकराकर
वापस उसी के लग जाने पर होती है...
********************
वाइफ:- आप नाराज़ लग रहे हो
हज़्बेंड:- मेरी मा और बहन अलग अलग हो गये है
वाइफ:- आप चिंता मत करो मैं आ गयी हूँ ना,
अब मैं आपकी मा बहन एक कर दूँगी..
********************
पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे। एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा,
"ऐसे क्या देख रहे हो जी?"
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।