जानिये भांग का नशा उतारने के 5 अचूक उपाय - Bhang Ka Nsha Utarne Ke 5 Achuk Upaye

भांग का नशा कैसे उतरे, भांग का नशा उतारने के नुस्खे उपाय इन हिंदी, भांग का नशा उतारने की दवा, भांग का नशा कैसा होता है? भांग का नशा कैसे उतारे? जानिये भांग का नशा उतारने के 5 अचूक उपाय - Bhang Ka Nsha Utarne Ke 5 Achuk Upaye, Learn 5 Surefire Tips unloading intoxication of cannabis. भांग का नशा कैसे उतारें? भांग का नशा कम करने के तरीके. यदि चढ़ी है भंग तो आजमाए ये घरेलु नुस्खें.

होली का मौका हो और भांग न पी जाए, यह तो जरा मुश्किल है। भांग के बिना भले ही आपकी होली का रंग नहीं जमता हो, लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल हो सकती है जब भांग का नशा सिर चढ़ते-चढ़ते स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ जाए। ऐसी नौबत ही न आ पाए, इसके लिए जान लीजि‍ए भांग उतारने के य‍ह 5 अचूक उपाय।


भांग का नशा उतारने के 5 अचूक उपाय -
  1. भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन करना सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। बेशक इन तरीकों से भांग का नशा उतर जाएगा।
  2. अगर भांग पीने के बाद बहुत अधि‍क नशा होने से व्यक्ति बेहोशी में हो, तो सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके संबंधि‍त व्यक्ति के कान में डाल दें। एक-दो बूंद सरसों का तेल दोनों कानों में डालें।
  3. कई लोग घी के सेवन को भी भांग के इलाज के तौर पर प्रयोग करते हैं। इसके लिए शुद्ध देशी घी का अत्यधि‍क मात्रा में सेवन करना बेहद जरूरी है, ताकि भांग का नशा उतरने में आसानी हो।
  4. अरहर की कच्ची दाल कर प्रयोग भी भांग उतारने में काफी मददगार है। इसके लिए अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ संबंधि‍त व्यक्ति को दें या फिर इसे पानी से साथ पीसकर पिलाएं।
  5. भुने हुए चने और संतरे का सेवन, भांग का नशा कम करने का एक बढ़ि‍या विकल्प है। इसके अलावा बगैर शक्कर या नमक डला हुआ नींबू पानी 4 से 5 बार पिलाने पर भांग का नशा उतर जाएगा।
Thanks for reading...

Tags: भांग का नशा कैसे उतरे, भांग का नशा उतारने के नुस्खे उपाय इन हिंदी, भांग का नशा उतारने की दवा, भांग का नशा कैसा होता है? भांग का नशा कैसे उतारे? जानिये भांग का नशा उतारने के 5 अचूक उपाय - Bhang Ka Nsha Utarne Ke 5 Achuk Upaye, Learn 5 Surefire Tips unloading intoxication of cannabis. भांग का नशा कैसे उतारें? भांग का नशा कम करने के तरीके. यदि चढ़ी है भंग तो आजमाए ये घरेलु नुस्खें.
और नया पुराने