General Science - 3
1. SI पध्दति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
- डायोप्टर
2. विधुत मात्रा की इकाई क्या है ?
- एम्पियर
3. कार्य का मात्रक क्या है ?
- जूल
4. पारसेक किसकी इकाई है ?
- दुरी की
5. कौन-सी मात्रा जड़त्व का माप है ?
6. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ?
- दुरी की
7. किसके बीच की औसत दुरी को ‘खगोलिय एकक’ कहा जाता है ?
- पृथ्वी और सूर्य
8. दाब का मात्रक होता है –
- पास्कल
9. ल्युमेन किसका मात्रक है ?
- ज्योति तीव्रता का
10. जूल किसकी इकाई है ?
- ऊर्जा
11. खाद्द्य ऊर्जा को किस इकाई में माप सकते है ?
- कैलोरी
12. कैण्डेला किसका मात्रक है ?
- ज्योति तीव्रता
13. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है ?
- रेडियोएक्टिव धर्मिता
14. एम्पियर किसके नापने की इकाई है ?
- करेंट
15. यंग प्रत्यास्थता गुनंक का SI मात्रक क्या है ?
- न्युतन/मी०2
16. 1 प्रकाश वर्ष = ..........................
- 9.46x1015 मीटर
17. 1 पारसेक = ...............................
- 3.26 प्रकाश वर्ष
18. 1 न्यूटन =................................
- 105 डाइन
19. 1 जूल = .................................
- 107 अर्ग
20. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने कि आशंका का कारण क्या है ?
- विश्राम जड़त्व
21. न्यूटन के पहले नियम को भी क्या कहते है ?
- जड़त्व का नियम
22. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
- द्रव्यमान
23. वेग किस प्रकार की राशि है ?
- सदिश
24. बल किसका गुणनफल है ?
- द्रव्यमान और त्वरण
25. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है , तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते है l इसको किसके नियम/सिध्दांत द्वारा समझाया जा सकता है ?
- न्यूटन का पहला नियम
26. रॉकेट की कार्य-प्रणाली किस सिध्दांत पर आधारित है ?
- संवेग संरक्षण
27. वेग, विस्थापन, त्वरण, बल किस राशि के अंतर्गत आते है ?
- सदिश राशि
28. दुरी हमेशा धनात्मक/ऋणात्मक होती है ?
- धनात्मक
29. दुरी किस प्रकार की राशि है ?
- अदिश राशि
30. त्वरण का SI मात्रक क्या है ?
- मी०/से०2
31. वेग का SI मात्रक क्या होता है ?
- मी०/से०
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.