Home
» Ayurveda-in-hindi
» आइये जाने कैसे करें खुजली का घरेलू इलाज - Aaiye jaane kaise karen khujli ka gharelu ilaz
आइये जाने कैसे करें खुजली का घरेलू इलाज - Aaiye jaane kaise karen khujli ka gharelu ilaz
खुजली का करे घरेलू इलाज, दाद-खुजली के घरेलू उपचार Itching to home treatment आइये जाने कैसे करें खुजली का घरेलू इलाज - Aaiye jaane kaise karen khujli ka gharelu ilaz. हर तरह की खुजली से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपचार. दाद खाज खुजली को जड़ से मिटाने के उपाय. खुजली के सबसे बेहतरीन घरेलू उपचार. खुजली ठीक करने के तरीके. कैसे पाएं खुजली से छुटकारा. खुजली दूर करने के घरेलू नुस्खे. खुजली का घरेलू उपाय. खुजली का निवारण.
त्वचा पर खुजली चलने, दाद हो जाने, फोड़े-फुंसी हो जाने पर खुजा-खुजाकर हाल, बेहाल हो जाता है और लोगों के सामने शर्म भी आती है। यदि आप कोई क्रीम या दवा लगाना न चाहें या लगाने पर भी आराम न हो तो घर पर ही यह चर्म रोगनाशक तेल बनाकर लगाएँ, इससे यह व्याधियाँ दूर हो जाती हैं।
त्वचा पर खुजली चलने, दाद हो जाने, फोड़े-फुंसी हो जाने पर खुजा-खुजाकर हाल, बेहाल हो जाता है और लोगों के सामने शर्म भी आती है। यदि आप कोई क्रीम या दवा लगाना न चाहें या लगाने पर भी आराम न हो तो घर पर ही यह चर्म रोगनाशक तेल बनाकर लगाएँ, इससे यह व्याधियाँ दूर हो जाती हैं।

यह एक संक्रामक रोग है। यदि घर में किसी एक व्यक्ति को खुजली हो जाती
है तो यह धीरे-धीरे परिवार के सभी सदस्यों को घेर लेती है। यह गरम चीजें
खाने, छूने, श्वास के साथ जीवाणु फैलने, गलत इंजेक्शन लगवाने, शराब पीने,
गुटका या पान-तम्बाकू खाने आदि के कारण हो जाती है।
ऐसे करे खुजली का घरेलू इलाज -
- साफ़ धुले हुए वस्त्र पहने।
- नीम की छाल, चिरायता, हल्दी, लाल चन्दन, हरड़, बहेड़ा, आँवला और अड़ूसे के पत्ते, सब समान मात्रा में। तिल्ली का तेल आवश्यक मात्रा में। सब आठों द्रव्यों को 5-6 घंटे तक पानी में भिगोकर निकाल लें और पीसकर कल्क (लुगदी) बना लें। इसके बाद (लुगदी) पीठी से चार गुनी मात्रा में आप तिल का तेल और तेल से चार गुनी मात्रा में पानी लेकर मिलाकर एक बड़े बरतन में डाल दें। इसे मंदी आंच पर इतनी देर तक उबालें कि पानी जल जाए सिर्फ तेल बचे। इस तेल को शीशी में भरकर रख लें। जहाँ भी खुजली चलती हो, दाद हो वहाँ या पूरे शरीर पर इस तेल की मालिश करें। यह तेल चमत्कारी प्रभाव करता है। लाभ होने तक यह मालिश जारी रखें, मालिश स्नान से पहले या सोते समय करें और चमत्कार देखें।
- त्वचा पर लाल रंग के चित्तीदार दाने निकल आते हैं। इनमें बहुत अधिक खुजली होती है। रोगी उसे खुजाते-खुजाते दु:खी हो जाता है। खुजली में जलन होती है तथा धीरे-धीरे लाल ददोरे पड़ जाते हैं। कई बार खुजाते हुए ददोरे छिल जाते हैं और उनमें से खून निकल आता है। पक जाने पर पतला पानी-सा पीव रिसने लगता है।
- रात को तांबे के बरतन में थोड़ा-सा दही रख दें। सुबह दही का रंग कुछ नीला पड़ जाएगा। इस दही को उसी बरतन में कुछ देर तक फेंटे। फिर इस मलहम को खुजली वाले स्थान पर लगाएं।
- सुबह कुछ दिनों तक एक चम्मच नीम की पत्तियों का रस पिएं। नीम की पत्तियों को पीसकर दही में मिलाकर खुजली वाले स्थान पर प्रतिदिन लगाएं।
- 250 ग्राम तिली के तेल में 50 ग्राम दूब का रस मिलाकर कुछ देर तक आग पर पकाएं। ठंडा होने पर छानकर शीशी में भर लें। इस तेल को खुजली वाले चर्म पर लगाने से 5-6 दिनों में खुजली जाती रहती है।
- रोज सुबह सात-आठ दिनों तक चार-पांच नीम की कोंपलें चबाकर खा जाएं। ऊपर से ताजा पानी पी लें।
- दो चम्मच तुलसी के पत्तों का रस तथा दो चम्मच नीबू का रस आपस में मिला लें। फिर इसे रुई के फाहे से लगाएं।
- गरम पानी में थोड़ी-सी अजवायन चटनी की तरह पीस लें। फिर इसे खुजली पर लगाएं।
- जीरे को कपड़छन चूर्ण पानी में गाढ़ा-गाढ़ा घोलकर खुजली वाली जगह पर लगाएं।
- 250 ग्राम तिली या सरसों के तेल में चार-पांच चम्मच दूब का रस तथा 100 ग्राम पिसी हुई हल्दी मिला लें। अब इसको लोहे की कड़ाही में पकाएं। थोड़ी देर बाद इस तेल को छानकर बोतल में भर लें। नित्य दिन में तीन बार रुई के फाहे से इस तेल को लगाएं।
- आधे नीबू पर थोड़ी-सी पिसी हुई फिटकिरी बुरककर खुजली वाले स्थान पर अच्छी तरह लगाएं।
- नारियल के तेल में दो गुना टमाटर का रस मिलाकर लगाएं।
- 100 ग्राम तिली के तेल में 100 ग्राम बथुए का रस मिलाकर आग पर पका लें। फिर छानकर शीशी में भर लें। इस तेल को नित्य लगाएं।
- गेहूं के आटे में तिली का तेल मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाएं।
- खुजली वाले स्थान पर शहद लगाने से भी काफी लाभ होता है।
- सिरस का तेल खुजली में कम से कम दिन में चार बार लगाएं।
- यदि शरीर में सूखी खुजली हो तो नीबू के रस में केले के पत्तों की राख मिलाकर लगाएं।
- दो पके केलों को किसी बरतन में मथ लें। फिर उसमें एक नीबू का रस निचोड़कर अच्छी तरह मिला लें। इसे मलहम की तरह लगाएं।
- थोड़े-से पतले दही में मूंग की दाल (छिलकों सहित) पीस लें। फिर उसे खुजली वाले स्थान पर लगाएं।
- राई को गोमूत्र में पीस लें। फिर उसमें चिकनी मिट्टी मिलाएं। अब इसे खुजली वाले स्थान पर लेप करें।
- नीबू के रस में एक चुटकी नौसादर मिलाकर खुजली पर लगाएं।
- नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर लगाने से खुजली नहीं होती।
- अरहर की दाल (कच्ची) पीसकर दही में मिला लें। फिर उसे खुजली वाले स्थान पर लगाएं।
- नीबू का रस तथा चमेली का तेल बराबर की मात्रा में मिलाकर खुजली पर लगाएं। सात-आठ दिनों में खुजली चली जाएगी।
क्या खाएं क्या ना खाएं?
- खुजली हो जाने पर नमक बंद कर देना चाहिए। इसके साथ-साथ खटाई, तेल, मिर्च-मसाले, समोसे, कचौड़ी, परांठे, अरहर की दाल, घुइयां, चावल, चाय, कॉफी, शराब, अंडा, मीट आदि त्याग देना चाहिए। इन सबकी जगह दूध, दही, घी, मक्खन, मट्ठा, हरी सब्जियां, खीरा, पपीता, अमरूद, ककड़ी, खरबूजा, तरबूज, सेब, अनार, चीकू आदि का प्रयोग करना चाहिए।
- यदि नमक खाने की इच्छा हो तो सब्जी में सेंधा नमक बहुत कम मात्रा में डालकर सेवन करें। आंवले का मुरब्बा खुजली में बहुत लाभकारी है। अत: गरमियों के दिनों में इसका भी सेवन करें।
- खून की खराबी के कारण भी खुजली हो जाती है। यह रोग अधिक खतरनाक नहीं है। लेकिन यदि असावधानी बरती जाती है तो यह रोग जटिल बन जाता है। इसलिए रोगी को खाने-पीने के मामले में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। जहां तक हो सके, बाजार के खुले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि रोग बड़े पैमाने पर हो तो नमक और नमकीन चीजों को खाना बंद कर दें। इसके साथ-साथ इमली, अचार, नीबू, टमाटर, तेल, लाल मिर्च, चाय आदि का सेवन त्याग देना चाहिए।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी और ट्रेलर, new bollywood movie trailer 2018
- अमीर घर की औरतों के मोबाइल नंबर - Rich female contact number free
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- साथ रहणियां संग के साथी दया मेरे पै फेर दियो Sath rahniya sang ke sathi dya fer diyo
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.