Funny jokes in hindi for friend - पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा

Funny jokes in hindi for friend - पति और पत्नी के कड़कते हिंदी जोक्स, पति का खून हिंदी चुटकुला, शादी करके खुश हो का हिंदी चुटकुला Funny Husband and Wife Hindi Joke, Best Husband-Wife SMS Messages Hindi, Pati Patni Messages Jokes, Husband Wife Jokes and Chutkule in Hindi, save ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को forward ना करियो.


पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?

************************

आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है।

डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।

आदमी- ओह सॉरी!!! साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।

************************

पत्नी- जानू, काश आप मेसेज होते।
मैं आपको save करती, जब चाहती पढ़ती

पति- कंजूस ही रहियो। save ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को forward ना करियो !!!

************************

Funny jokes in hindi for friend - 


पति- काश मैं गणपति होता। तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती। बड़ा मज़ा आता।

पत्नी- हाँ, काश तुम गणपति होते। रोज़ तुमको लड्डू खिलाती। हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते। बड़ा मज़ा आता। !!!

************************

दिल छू लेने वाली कहानी …

पति और पत्नी घूमने निकले।
टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा।
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी..

पत्नी ने पति की आँखों में देखा और बोली
“सोचना भी मत…
डिज़ाइनर पीस है!!!”

Thanks for reading...

Tags: Funny jokes in hindi for friend - पति और पत्नी के कड़कते हिंदी जोक्स, पति का खून हिंदी चुटकुला, शादी करके खुश हो का हिंदी चुटकुला Funny Husband and Wife Hindi Joke, Best Husband-Wife SMS Messages Hindi, Pati Patni Messages Jokes, Husband Wife Jokes and Chutkule in Hindi, save ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को forward ना करियो.

और नया पुराने