Home
» Most-visited-tourist-places-in-india
» गोआ के मशहूर पर्यटन स्थलों की जानकारी - Goa ke mashhur praytan shthlon ki jankari
गोआ के मशहूर पर्यटन स्थलों की जानकारी - Goa ke mashhur praytan shthlon ki jankari
गोआ के पर्यटन स्थल, Goa Tourism Places To Visit In Hindi, पर्यटन स्थल पर निबंध, पर्यटन स्थल इन इंडिया, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, गोआ में पर्यटन स्थल,
भारत के पर्यटन स्थलों की सूची, पर्यटन स्थल की जानकारी, दार्शनिक स्थलों,
दार्शनिक स्थल पर निबंध, घूमने के लिए बेस्ट जगह, घूमने की जगह, टूर एंड
ट्रेवल्स इन गोआ, Goa Ke Prayatan Sathal, Goa,s Islands In Hindi.
प्रिय दोस्त यदि आप कहीं घुमने जाने का विचार बना रहे है तो आप इसके लिए गोवा में भी जा सकते है. आज हमने यहाँ पर गोवा के दार्शनिक स्थलों की कुछ जानकारी दी है.
गोवा भारत का छोटा सा प्रदेश है, जो उत्तरी ओर से महाराष्ट्र एवं पूर्वी व दक्षिण ओर से कर्णाटक से घिरा हुआ है. इसके पश्चिम में अरब सागर है. इसकी राजधानी पणजी है, जबकि गोवा का सबसे बड़ा शहर वास्कोडीगामा है. गोवा में पुर्तगाली रहा करते थे, उन्ही ने इसकी खोज की थी. 450 साल तक यहाँ रहने के बाद, 1961 में गोवा को भारत में शामिल किया गया था. गोवा को 30 मई 1987 में राज्य बनाया गया था.
प्रिय दोस्त यदि आप कहीं घुमने जाने का विचार बना रहे है तो आप इसके लिए गोवा में भी जा सकते है. आज हमने यहाँ पर गोवा के दार्शनिक स्थलों की कुछ जानकारी दी है.
गोवा भारत का छोटा सा प्रदेश है, जो उत्तरी ओर से महाराष्ट्र एवं पूर्वी व दक्षिण ओर से कर्णाटक से घिरा हुआ है. इसके पश्चिम में अरब सागर है. इसकी राजधानी पणजी है, जबकि गोवा का सबसे बड़ा शहर वास्कोडीगामा है. गोवा में पुर्तगाली रहा करते थे, उन्ही ने इसकी खोज की थी. 450 साल तक यहाँ रहने के बाद, 1961 में गोवा को भारत में शामिल किया गया था. गोवा को 30 मई 1987 में राज्य बनाया गया था.
गोवा के दर्शनीय स्थल की सूची ( List of Goa Tourism Places To Visit In Hindi)
गोवा को दो हिस्सों में बांटा गया है, नार्थ गोवा एवं साउथ गोवा.
ओल्ड गोवा – ओल्ड गोवा पणजी में स्थित है. यह पुर्तगालीयों के समय उनकी राजधानी हुआ करता था. एशिया में सबसे अधिक चर्च और गिरिजाघर इसी जगह स्थित है. यहाँ की कुछ पुरानी बिल्डिंग को पुरातत्व विभाग ने संग्रहालय बना दिया है, इन संग्रहालय में गोवा के इतिहास को करीब से देखा जा सकता है. ओल्ड गोवा की सबसे प्राचीन और फेमस बिल्डिंग है ‘दी कान्वेंट’ और ‘चर्च ऑफ़ सेंट फ्रांसिस’ इसका निर्माण 1521 में हुआ था. यहाँ सेंट फ्रांसिस जेवियर के शरीर के अवशेष अभी भी संरक्षित करके रखे गए है. उनके पार्थिव शरीर को हर 10 साल में लोगों को दिखने के लिए सामने लाया जाता है. 2015 में ऐसा हुआ था.
गोवा बीच – गोवा अरब सागर के किनारे स्थित है. समुद्र किनारे गोवा में कई बीच है, जहाँ कई तरह के रिसोर्ट, होटल, हट्स बन चुके है. इन समुद्र किनारे का मजा लेने के लिए लोग मुख्य रूप से गोवा जाते है. यहाँ हर एक बीच अपने आप में अलग है. कुछ चुनिन्दा बीच –
- अगोंडा – यह साउथ गोवा में स्थित है. यह बहुत लम्बा एवं चौड़ा बीच है. शहर के शोरगुल से दूर, यहाँ आने से मन शांत होता है. यहाँ बहित अधिक लोगों की भीड़ भी नहीं होती है. जो कोई बस रिलैक्स करना चाहता है, उसे इस बीच में जरुर जाना चाहिए. यहाँ बीच किनारे हट्स है, जहाँ आप रुक सकते है और प्रकृति की सुन्दरता का मजा ले सकते है.
- अंजुना – यह नार्थ गोवा में है. यहाँ हर बुधवार फ़्ली मार्किट लगता है, जहाँ लोग बहुत अधिक मात्रा में आते है और शॉपिंग का मजा लेते है. इस बीच में हमेशा लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.
- अरम्बोल – नार्थ गोवा में स्थित यह बीच, गोवा के अंत में बसा है. जो आजकल लोगों का चाहिता बीच बना हुआ है. एक समय में यह मछली पकड़ने वालों का गाँव हुआ करता था, लेकिन अब ये पर्यटकों से भरा हुआ समुद्र किनारा बन गया है. यहाँ योग, मेडिटेशन भी लोग करते है. इस बीच में तरह तरह के वाटर स्पोर्ट्स भी होते है, साथ ही समुद्र किनारे डोल्फिन को भी देखा जा सकता है. यह बीच रात भर खुला रहता है, रात के समय यहाँ मौहोल और सुहावना हो जाता है. हल्की म्यूजिक के साथ, लोग यहाँ शानदार शाम बिताने आते है. गोवा से दूर होने के कारण यहाँ भीड़ कम होती है, शोरगुल से दूर ये पीसफुल प्लेस है.
- बागा और कालंगुते – यह बीच गोवा के सबसे व्यस्तम बीचों में से एक है. कालंगुते बीच जहाँ ख़त्म होता है, वहां से बागा बीच शुरू होता है. दोनों कहाँ से कहाँ तक है, समझ पाना मुश्किल है. बागा बीच, कालंगुते बीच से ज्यादा डेवलप है, और यहाँ भीड़ भी कम होती है. यहाँ पर लोग वाटर स्पोर्ट्स का मजा उठाने जाते है. अगर आप अच्छे खाने और वाइन का मजा लेना चाहते है, तो इस बीच के पास आपको बहुत से रेस्तरां मिल जायेंगें. बागा बीच के आस पास रात भर लोगों की भीड़ जमा रहती है, इसके पास में फेमस टिटोस एवं कैफ़े मैंबो है. इसके आप पास और भी स्थल है – से कैथेड्रल, अगुअदा फोर्ट, सेंट अलेक्स चर्च, बागा रिट्रीट हाउस
बेनौलिम – यह कोल्वा बीच के पास स्थित है, लेकिन दोनों बीच में बहुत अंतर है. यहाँ मछली पकड़ने का व्यापार होता है. इस बीच में पार्टी नहीं होती है, लेकिन यहाँ वाटर स्पोर्ट्स का मजा लिया जा सकता है. यह बीच बहुत शांत रहता है, दिसम्बर के पीक सीजन में बस यहाँ भीड़ देखी जा सकती है.
कोल्वा – यह अधिक फेमस बीच है, जहाँ क्राउड भी अधिक होता है. वीकेंड पर पर्यटक के साथ साथ यहाँ लोकल वालों की भी बहुत भीड़ रहती है. अक्टूबर के समय यहाँ और अधिक भीड़ होती है, क्यूंकि इस समय लोग देश विदेश से कोल्वा चर्च में आते है. यह एरिया काफी डेवलप है, जहाँ होटल, बार, रेस्तरां, फ़ूड स्टाल सब मिल जाता है. इस बीच में विदेशियों की जगह भारतीयों की भीड़ होती है. विदेशी यहाँ अधिक एन्जॉय नहीं करते है, क्यूंकि यहाँ रात का शोर शराबा नहीं होता है.
पालोलेम – यह बीच सेमीसर्किल शेप में बना हुआ है. यहाँ बड़े बड़े खजूर के पेड़ है, साथ ही यहाँ की रेत बहुत सॉफ्ट है. इस बीच में पीक सीजन में बहुत भीड़ रहती है. यहाँ हर साल सीजन के समय अस्थाई हट्स बनाये जाते है, जहाँ लोग इस बीच किनारे रुक मजे ले सकते है.
पणजी – यह मंडोवी नदी के पास स्थित है. इस शहर एतेहासिक है, जहाँ पुर्तगालीयों के प्रभाव को अभी भी देखा जा सकता है. भारत का पहला और एशिया का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज ‘गोवा मेडिकल कॉलेज’ पुर्तगालीयों द्वारा पणजी में बनवाया गया था. पणजी में मुख्य दर्शनीय स्थल ये है –
- रिस मागोस फोर्ट
- फोर्ट अगुअदा
- 18 जून रोड
- गोवा पुरातत्व संग्रहालय
- सचिवालय
- डोना पौला बीच
- मिरामार बीच
- डॉ सलीम अली पक्षी अभयारण्य
- गोवा राज्य संग्रहालय
- दुर्गा मंदिर
- जामा मस्जिद
वास्को-डा-गामा – 1543 में इसे पुर्तगालीयों द्वारा बनाया गया था. यह गोवा का मुख्य औद्योगिक स्थल हुआ करता था. एक फेमस पुर्तगाली के नाम पर इस शहर का नाम वास्को-डा-गामा रखा गया था. गोवा की संस्कृति और यहाँ के लाइफस्टाइल को देखना चाहते है तो इस शहर में आपको जरुर जाना चाहिए. वास्को-डा-गामा के फेमस स्थल –
- बोग्मालो बीच
- वेल्सो बीच
- मोरमुगाओ पोर्ट
- पायलट पॉइंट
- जापानीज गार्डन
- जुआरी रिवर
- नवल एविएशन संग्रहालय
मापुसा – मापुसा गोवा की फेमस जगह में से एक है. यहाँ हर शुक्रवार बाजार लगता है, जहाँ कम दाम में अच्छी चीजें ली जा सकती है. मापुसा के आस पास की जगह –
- कालचा बीच
- मैस्करेनहास हवेली
- अर्पोरा
- अल्दोना
- चपोरा किला
- श्री कालिका मंदिर
- बोम जीसस के बेसिलिका
मार्गो – यह गोवा की दुसरे नंबर की बड़ी सिटी है, साथ ही पुरानी भी है. यह गोवा का वाणिज्यिक केंद्र भी है. पुर्तगालीयों के समय इसे मडगांव कहा जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम मार्गो रख दिया गया. यह गोवा का मुख्य धार्मिक स्थल भी है, यहाँ बहुत से धार्मिक केंद्र है. मार्गो में स्थित दर्शनीय स्थल –
- कैनोपी गोवा
- कोल्वा बीच
- लौटोलिम
- अकुएम की गुफाएं
- वेल्सो बीच
- टाउन स्क्वायर
- मोंटे हिल
- जॉर्ज बरेटो पार्क
- कोलोनिकल स्टाइल विला
Tags: गोआ के पर्यटन स्थल, Goa Tourism Places To Visit In Hindi, पर्यटन स्थल पर निबंध, पर्यटन स्थल इन इंडिया, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, गोआ में पर्यटन स्थल, भारत के पर्यटन स्थलों की सूची, पर्यटन स्थल की जानकारी, दार्शनिक स्थलों, दार्शनिक स्थल पर निबंध, घूमने के लिए बेस्ट जगह, घूमने की जगह, टूर एंड ट्रेवल्स इन गोआ, Goa Ke Prayatan Sathal, Goa,s Islands In Hindi.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.