Home
» Do-You-Know
» Offbeat
» कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड के प्यार को कैसे पहचाने - Sachcha pyar kaise pahchana jaye
कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड के प्यार को कैसे पहचाने - Sachcha pyar kaise pahchana jaye
दिल की बात कैसे जाने? 5 ऐसी बातें जो बताती हैं कि कोई लड़का आपको पसंद करता है, कैसे पता करें कि लड़का लाइक करता है? सच्चा प्यार कैसे पता चलता है? कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड के प्यार को कैसे पहचाने, Sachcha pyar kaise pahchana jaye.
वैसे आम धारणा ये है कि लड़कियां बहुत अजीब होती हैं, लेकिन रिलेशनशिप के मामले में उनका स्टैंड बिलकुल क्लियर होता है - हां तो हां, ना तो ना. वहीं लड़के रिलेशनशिप को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेते. अब कोई लड़की ये कैसे पता करे कि उसका बॉयफ्रेंड रिलेशनशिप को लेके सीरियस है भी या नहीं?
वैसे आम धारणा ये है कि लड़कियां बहुत अजीब होती हैं, लेकिन रिलेशनशिप के मामले में उनका स्टैंड बिलकुल क्लियर होता है - हां तो हां, ना तो ना. वहीं लड़के रिलेशनशिप को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेते. अब कोई लड़की ये कैसे पता करे कि उसका बॉयफ्रेंड रिलेशनशिप को लेके सीरियस है भी या नहीं?
चलो, आपकी यह दुविधा भी दूर कर देते हैं. अगर आपका बॉयफ्रेंड या पार्टनर आपके लिए ये 10 चीज़ें करता है तो इसका मतलब आप हैं उसकी 'Special Someone'.
कैसे जानें, कि कोई लड़का आप में दिलचस्पी रखता है? वीडियो में देखें..
कैसे पता करें कि लड़का लाइक करता है?
1. स्वीटहार्ट... सिर्फ तुम - क्या वो सिर्फ़ आपको 'स्वीटहार्ट'/ 'बेबी'/ 'शोना' कह के बुलाता है? क्योंकि जो लड़के किसी लड़की को ले कर सीरियस होते हैं, वो कभी भी किसी और लड़की को स्वीटहार्ट या बेबी नहीं कहते. यक़ीन न हो तो आज़मा के देख लीजिए.
2. सोशल मीडिया पर प्यार का एलान - अमूमन लड़के हर किसी के सामने अपने प्यार का इज़हार नहीं करते. लेकिन अगर उसकी व्हाट्सएप्प या फेसबुक DP और Profile Pic में आप हैं तो समझ लीजिए लड़का आपसे बेहद प्यार करता है. आजकल सच्चे प्यार का पैमाना 'सोशल मीडिया' भी बन गया है.
3. प्यार आर्टिफिशियल नहीं ऑफिशियल है - ऑफिस में निजी ज़िन्दगी से परहेज़ करने वाला युवक अगर आपको अपनी ऑफिशियल पार्टीज़ में बुलाता है या अपने ऑफिस के दोस्तों से मिलवाता है, तो उसके 'सीरियस' होने पर मुहर लग जाती है.
4. उसका पर्स, आपकी फ़ोटो - लड़कों के लिए सच्चे प्यार का मतलब, हर जगह आपका होना है. एक बार उसका बटुवा चेक करें और अगर उसमें आपकी छोटी-सी पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो है तो लड़के को प्यार के मामले में क्लीन चिट दे दीजिए.
5. मम्मी - पापा को बर्थडे विश करना - हो सकता है, ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगे लेकिन आपका बॉयफ्रेंड आपके मम्मी - पापा को उनके बर्थडे या सालगिरह पर मैसेज भेजता है तो समझ लो, लड़का अच्छा जमाई बनने की तैयारी अभी से कर रहा है.
6. सुनो ना, सुन लो ना - लड़का खुद चाहे कितना भी बातूनी हो, जिस लड़की से वो प्यार करता है, उसकी हर बात सुनने के लिए रेडी रहता है. आपके Future Plans, आपने दिन भर ऑफिस में क्या किया? आपकी Hobby Classes. अगर वो आपकी सारी बातें सुनने को तैयार रहता है, तो बधाई हो!
7. क्या आपको पता है वो कितना कमाता है? - लड़कियों की उम्र और लड़कों की सैलरी कभी नहीं पूछते. लेकिन अगर आपके प्रीतम-प्यारे ने आपको अपनी सैलरी, इंवेस्टमेंट्स के बारे में सब कुछ बताया है, तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ ज़िन्दगी गुज़ारना चाहता है.
8. गेमिंग पार्टनर - ऐसा कोई लड़का नहीं होगा जिसे गेम्स खेलना पसंद नहीं. लड़के घंटों तक अपने लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन में गेम्स खेलते रहते हैं. अगर कभी आपके पार्टनर ने आपको उसके साथ गेम खलने के लिए इनवाईट किया, तो न मत कहना. क्योंकि उसके दिल में आपके लिए हां है.
9. उसके हाथ का ऑमलेट - लड़कों को दो चीज़ें बहुत अच्छे से बनानी आती हैं, चाय-मैगी, ब्रेड-ऑमलेट. लड़का अगर इतनी मेहनत करके आपके लिए अपने हाथों से ये बनाता है, तो उसके बिना कहे समझ जाइए कि वो सच में आपसे प्यार करता है.
10. उसका शैम्पू, आपका भी - लड़के कभी अपने शैम्पू या फेस वॉश किसी को हाथ लगाने नहीं देते. लेकिन अगर वो ख़ुशी ख़ुशी अपना शैम्पू और फेस वॉश आपको इस्तेमाल करने दे, इसका मतलब कि आप उसके बेहद क़रीब हैं.
कितने नंबर मिले आपके बॉयफ्रेंड को? अगर पूरे मिले हैं तो अभी जा कर उसे 'I LOVE YOU’ बोल दो और ये आर्टिकल पसंद आया हो तो बाक़ी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करना.
Thanks for reading...
Tags: दिल की बात कैसे जाने? 5 ऐसी बातें जो बताती हैं कि कोई लड़का आपको पसंद करता है, कैसे पता करें कि लड़का लाइक करता है? सच्चा प्यार कैसे पता चलता है? कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड के प्यार को कैसे पहचाने, Sachcha pyar kaise pahchana jaye.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.