आइये जानते है कौनसी है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 बाइकें - Best bikes for mileage
आज के युवाओं के वैसे तो बहुत से शौक है लेकिन इनमे से एक शौक है बाइक का। यह एक ऐसा शौक है जो दिन भर बढ़ता ही जा रहा है। हर युवा ये सोचता है कि मेरी भी एक बाइक हो जो कम पेट्रोल ज्यादा माइलेज दे सके। इसलिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट में उन 5 बाइक्स की जानकारी लेकर आए है जो 1 लीटर में 82 किमी से 100 किमी की दुरी तय कर सकती हैं।
ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स-
- बजाज प्लेटिना- यह बाइक 104 किलोमीटर प्रति लिटर की माइलेज देती है।
- बजाज CT100 - यह बाइक एक लीटर में 99.10 किलोमीटर की माइलेज देती है।
- TVS स्पोर्ट - यह बाइक एक लीटर में 95 किलोमीटर की माइलेज देती है।
- हीरो स्प्लेंडर प्रो - यह बाइक एक लीटर में 93.2 किलोमीटर की माइलेज देती है।
- हीरो HF डीलक्स इको - यह बाइक एक लीटर में 82 किलोमीटर की माइलेज देती है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.