पाकिस्तान की एक लड़की ने सोशल साईट पर डाली अपनी हॉट फोटो - Pakistani ladki ki photos - सोशल साइट्स पर अपनी फोटो शेयर करना आजकल कोई बड़ी बात नहीं रह गई है क्योंकि यहाँ आए दिन कोई ना कोई फोटो अपने जलवे दिखाती ही रहती है। आजकल एक पाकिस्तान की लड़की सोशल साइट्स पर काफी छाई हुई है।
इस लड़की का नाम शांजे हयात है, जो स्विमसूट मॉडलिंग करती हैं। स्विमसूट मॉडल शांजे हयात अपनी ग्लैमरस फोटोज के कारण इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं। बता दें कि शांजे का जन्म इस्लामाबाद में हुआ था लेकिन उनकी पढ़ाई दुबई, सऊदी अरब, नॉर्दन आयरलैंड और US में हुई। शांजे ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में की थी।
30 अगस्त 2013 को शांजे को मिस पाकिस्तान वर्ल्ड का क्राऊन मिला था। शांजे हयात पहली ब्यूटी क्वीन हैं, जो पाकिस्तान को टॉप 15 राउंड तक लेकर गई और खिताब जिताया।ये पाकिस्तान की ओर से मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2013, मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2014 और मिस अर्थ 2014 में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।