बचपन, ऐसे पल जो खेलने और मस्ती करने के लिए बने हुए है. आज भी हम अपने बचपन को याद करके यहीं सोचते है कि हम बड़े हुए ही क्यों? उन दिनों में ना कोई चिंता थी ना कोई फ़िक्र. आज हम चारों और से समस्याओं से घिरे हुए है.
हमने बचपन में खेलने और मस्ती करने के अलावा कुछ नहीं किया लेकिन इसी बचपन से गुजर रही एक ऐसी लड़की के बारे में जानकर आप चौंक जाएँगे जो महज 5 साल की है और यह नन्ही सी बच्ची पूरा घर संभाल रही है..
जी हां, आपने जो सुना है वो एकदम सत्य है. यह लड़की चीन की रहने वाली है और इसकी उम्र मात्र 5 साल की है. एना वांग इतनी कम उम्र में इतनी अच्छे से घर का ख्याल रखती है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं.
जब वह तीन साल की थी, तो उसके पिता को जेल हो गई थी. पिता के जेल जाने के बाद एना की मां ने दूसरी शादी कर ली और एना को उसकी दादी-परदादी के हवाले छोड़ दिया, जबकि वह यह जानती थी कि ये दोनों ही महिलाएं एना का ध्यान रखने में शारीरिक रूप से असमर्थ हैं.
तभी से दादी और परदादी की जिम्मेदारी इस मासूम पर आ गई है. एना घर की सफाई से लेकर, दोनों बुजुर्गों को नहलाने और साफ करने का काम अकेली करती है. एना हर दिन जल्दी उठती है ताकि उसके सारे काम टाइम पर पूरे हो जाएं.
इस नन्ही सी जान की मदद करने वाला भी कोई नहीं है. किचन की स्लिप तक पहुंचने के लिए वो पहले एक स्टूल पर चढ़ती है और फिर आगे झुक कर खाना बनाती है. उसकी पड़ोसी उनकी थोड़ी मदद कर देती हैं, वह उनके खेत से घर के लिए सब्जियां ला देती हैं.
खेलने-कूदने की उम्र में एना जो काम कर रही है, इससे तो साफ है कि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. इस उम्र में जहां बच्चे चीजों को अच्छे से समझ नहीं पाते, आज उसी उम्र में आकर एना दुनियादारी निभा रही है.
ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
Important,
ZZZ
हमने बचपन में खेलने और मस्ती करने के अलावा कुछ नहीं किया लेकिन इसी बचपन से गुजर रही एक ऐसी लड़की के बारे में जानकर आप चौंक जाएँगे जो महज 5 साल की है और यह नन्ही सी बच्ची पूरा घर संभाल रही है..
जी हां, आपने जो सुना है वो एकदम सत्य है. यह लड़की चीन की रहने वाली है और इसकी उम्र मात्र 5 साल की है. एना वांग इतनी कम उम्र में इतनी अच्छे से घर का ख्याल रखती है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं.
जब वह तीन साल की थी, तो उसके पिता को जेल हो गई थी. पिता के जेल जाने के बाद एना की मां ने दूसरी शादी कर ली और एना को उसकी दादी-परदादी के हवाले छोड़ दिया, जबकि वह यह जानती थी कि ये दोनों ही महिलाएं एना का ध्यान रखने में शारीरिक रूप से असमर्थ हैं.
तभी से दादी और परदादी की जिम्मेदारी इस मासूम पर आ गई है. एना घर की सफाई से लेकर, दोनों बुजुर्गों को नहलाने और साफ करने का काम अकेली करती है. एना हर दिन जल्दी उठती है ताकि उसके सारे काम टाइम पर पूरे हो जाएं.
इस नन्ही सी जान की मदद करने वाला भी कोई नहीं है. किचन की स्लिप तक पहुंचने के लिए वो पहले एक स्टूल पर चढ़ती है और फिर आगे झुक कर खाना बनाती है. उसकी पड़ोसी उनकी थोड़ी मदद कर देती हैं, वह उनके खेत से घर के लिए सब्जियां ला देती हैं.
खेलने-कूदने की उम्र में एना जो काम कर रही है, इससे तो साफ है कि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. इस उम्र में जहां बच्चे चीजों को अच्छे से समझ नहीं पाते, आज उसी उम्र में आकर एना दुनियादारी निभा रही है.