घर में खाना बनाते वक़्त और घर के दूसरे काम करते समय त्वचा का जलना जैसी समस्या अक्सर परेशानी का कारण बनती है। आइये आज जानकारी लेते है कि ऐसे में तुरंत क्या करें।
त्वचा जलने और निशान पड़ने के कारण:-
ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
Swasthya
त्वचा जलने और निशान पड़ने के कारण:-
- आग लगने से
- करंट लगने से
- धूप की तेज रोशनी से
- गरम तेल के छींटे गिरने से
- चाय या गरम पानी गिरने से
- किसी मेडिसिन के साइड इफ़ेक्ट से भी स्किन बर्न प्राब्लम आती है
- जलने के तुरंत बाद ठंडा पानी जली हुई त्वचा पर डाले और ठंडे पानी में एक कपड़ा भिगो कर उसे जली त्वचा पर रख दे।
- आलू काट कर उसका एक टुकड़ा जलने वाली त्वचा पर रख दे। आलू के इस्तेमाल से जलन कम होने लगती है और स्किन बर्न से आराम मिलने लगता है। जलने के फ़ौरन बाद इस उपाय को करने से त्वचा पर फफोले नहीं बनते।
- जलन के दर्द से जल्दी आराम पाने के लिए दस मिनट के लिए जली हुई त्वचा को दूध में डूबा कर रखे।