इस गाँव में कुत्तों के साथ किया जाता है ऐसा गंदा काम - Kutto ko ghumane ki prtha

इस गाँव में कुत्तों के साथ किया जाता है ऐसा गंदा काम - Kutto ko ghumane ki prtha, कुत्ते को रस्सी से बांधकर घुमाने और फिर उसे पानी से भरे गड्डे में गिराने की बुरी प्रथा, यहाँ रीती के नाम पर कुत्ते के साथ किया जाता है बहुत घिनोना काम.

यदि कोई आपसे कहे कि दो खम्भों के बीच में एक कुत्ते को रस्सी से लटका कर तब तक घुमाओ जब तक कुत्ता रस्सी से छूट कर खम्भे के नीचे पानी से भरे गड्ढे में ना गिर जाएँ. तो शायद यह आपको उचित ना लगे लेकिन एक ऐसी जगह भी दुनियां में मौजूद है जहाँ ऐसा किया जाता है.

इस गाँव में कुत्तों के साथ किया जाता है ऐसा गंदा काम - Kutto ko ghumane ki prtha 

शायद यह पढ़कर आपको अजीब लगा हो लेकिन यह सत्य है. यह एक बुल्गेरियाई कुप्रथा है और इसे त्रिचने के नाम से जाना जाता है. गांव के लोग एक जगह इकट्ठे होकर 2 खम्भों के बीच में एक कुत्ते को रस्सी से लटकाते है और उसे तब तक घुमाते हैं जब तक कुत्ता रस्सी से निकल नहीं जाता है. खम्भे के नीचे एक पानी से भरा गड्ढा भी होता है.

कुत्ता घुमने के कारण चक्कर खा कर गड्ढे में गिरता है और बहुत देर तक सामान्य नहीं हो पाता है। गांव को रेबीज और बुरी आत्माओं से बचाने के लिए ही यह प्रथा मनाई जाती है. लोग कहते है कि इस प्रथा से कुत्ते को कोई नुकसान भी नहीं होता है. कुत्ता जब घबराकर डरा हुआ दिखाई देता है तो लोग बहुत खुशी मनाते हैं.

वैसे तो बल्गेरियाई सरकार ने इस प्रथा को 2006 में आधिकारिक तौर पर बैन कर दिया था परन्तु कानून के ढंग से लागू न हो पाने के कारण लोगों ने इस कुप्रथा को जारी रखा है.

Thanks for reading...

Tags: इस गाँव में कुत्तों के साथ किया जाता है ऐसा गंदा काम - Kutto ko ghumane ki prtha, कुत्ते को रस्सी से बांधकर घुमाने और फिर उसे पानी से भरे गड्डे में गिराने की बुरी प्रथा, यहाँ रीती के नाम पर कुत्ते के साथ किया जाता है बहुत घिनोना काम.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने