घर के मंदिर में ऐसी चीजें रखने से शांति ख़त्म हो जाती है - Temple of the house

घर के मंदिर में ऐसी चीजें रखने से शांति ख़त्म हो जाती है - Temple of the house. घर या मंदिर में खंडित मूर्तिया क्यों नही रखनी चाहिेए? घर में रखने के लिए शिवलिंग का आकार कितना होना चाहिए? घर के मंदिर में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए? घरो में पूजा कैसे की जाए जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आ सके? घर के मंदिर में भूलकर भी ना रखें ये चीजें. लोग घरों में मंदिर क्यों बनवाते है?

शायद आपके घर में भी अन्य घरों की तरह देवी-देवताओं के लिए एक अलग स्थान होगा। कई घर में अपने तरीके से छोटे या बड़े मंदिर बनाते है। हमें उनकी पूजा करने से सभी दुख-दर्द कम होता है साथ ही इससे आपके मन को शांति मिलती है।

 घर के मंदिर में ऐसी चीजें रखने से शांति ख़त्म हो जाती है - Temple of the house

जिन घरो में विधि विधान से पूजा की जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। जिससे घर की दरिद्रता दूर हो जाएगी, लेकिन कुछ जानकारी न होने पर हम कुछ गलतियां कर बैठते है जिससे कि घर में अशांति उत्पन्न होने लगती है..
  1. घर में दो शिवलिंग, तीन गणेश, दो शंख, दो सूर्य प्रतिमाएं, जगदंबा की तीन प्रतिमाएं और दो शालिग्रामजी ,प्रतिमाएं नहीं होनी चाहिए । इससे भक्ति का फल नहीं मिलता और दुखों की प्राप्ति होती है। वास्तु के अनुसार इससे घर का वातावरण अशांत रहता है।
  2. घर के मंदिर में ज्यादा बड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। यदि आप अपने मंदिर में शिवलिंग रखना चाहते हैं तो शिवलिंग अपने अंगूठे के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए। शिवलिंग बहुत संवेदनशील होता है और इसी वजह से घर के मंदिर में छोटा-सा शिवलिंग रखना शुभ होता है।
  3. अपने घर के मंदिर में शंख तो जरुर रखते होगे, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि एक से ज्यादा शंख मंदिर में न हो। अगर ऐसा हो तो एक शंख मंदिर से हटा दे।
  4. शास्त्रों के अनुसार घर में कभी भी खंडित मूर्तिया नही रखनी चाहिेए, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत खुल जाता है। जो अशुभ माना जाता है। इसलिए घर में खंडित मूर्ति की पूजा वर्जित है।
Thanks for reading...
Tags: घर के मंदिर में ऐसी चीजें रखने से शांति ख़त्म हो जाती है - Temple of the house. घर या मंदिर में खंडित मूर्तिया क्यों नही रखनी चाहिेए? घर में रखने के लिए शिवलिंग का आकार कितना होना चाहिए? घर के मंदिर में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए? घरो में पूजा कैसे की जाए जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आ सके? घर के मंदिर में भूलकर भी ना रखें ये चीजें. लोग घरों में मंदिर क्यों बनवाते है?

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने