Hollywood की यह जबरदस्त फिल्म नहीं देखी तो मतलब कुछ नहीं देखा
नमश्कार दोस्तों, आज हम आपके लिये हॉलीवुड की एक जबरदस्त मूवी का रिव्यु लेकर आए है। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज़ हुई थी Maze Runner एक एक्शन एडवेंचर मूवी है। इस फ्रेंचाइजी की अब तक 3 मूवी बन चुकी है जिस मूवी की हम बात कर रहे हैं वह इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म
इस फिल्म में मुख्य भूमिका Dylan O'Brien ने निभाई है इस फिल्म में Dylan O'Brien के अलावा और भी कई एक्टर्स है।
फिल्म की कहानी - फिल्म के मुख्य किरदार Thomas को एक रहस्यमयी जगह पर ला कर कैद कर दिया जाता है Thomas को जब होश आता है तो उसे अपने भूतकाल के बारे में कुछ भी याद नहीं है वहां उसे अपनी ही उम्र के और भी कई लड़के लड़कियां मिलते है Thomas सबसे ज्यादा समझदार लड़का है उसे ये समझने में देर नहीं लगती की वह जिस जगह पर कैद है वह एक Maze ( भूलभुलैया )है Thomas को अपने साथियों के साथ मिलकर उस Maze से बाहर निकलना है।
कमाई - इस फिल्म का कुल बजट 34 करोड़ डॉलर था और इस फिल्म ने कुल 102 करोड़ डॉलर की कमाई को थी। IMDB ने इस फिल्म को 6.2 की रेटिंग दी है।
दोस्तों हमारी सलाह है कि आप इस फिल्म को एक बार जरूर देखें। आपको यह फिल्म जरुर पसंद आएगी। इस फिल्म को देखने के बाद आप इस फ्रेंचाईजी की दूसरी और तीसरी फिल्म को भी देख सकते हैं वह भी बेहतरीन फिल्मे है।
दोस्तों यदि आपने यह फिल्म देखी है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी थी हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें:-
Offbeat
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.