यदि राहुल गांधी बने प्रधानमंत्री तो ये होंगे देश को सबसे बड़े फायदे
2019 के लोकसभा चुनाव सर पर हैं और लोग अभी से भावी प्रधानमंत्री की अटकलें लगा रहे हैं। लेकिन वास्तविक रूप से कौनसा प्रधानमंत्री देश के लिए उचित होगा। इस बात का फैसला देश की जनता करेगी। देश की जनता के हाथ में Rahul Gandhi और Narendra Modi की किस्मत है लेकिन यहां कुछ हम दूसरी बात करेंगे। यदि Rahul Gandhi देश के प्रधानमंत्री होते तो देश की जनता को यह 4 सबसे बड़े फायदे देखने को मिलेंगे जो नीचे दिए गए हैं।
Third party image reference
अगर कांग्रेस पार्टी लोकसभा 2019 का चुनाव जीत जाती है तो Rahul Gandhi निश्चित रूप से प्रधानमंत्री बन जायेंगे। कुछ लोगों को इनके अंदर Rajiv Gandhi की छवि नजर आती है। जो एक अच्छे नेता साबित होंगे क्योंकि वे Popular और बड़े युवा नेता हैं जो युवायों की अब भी पहली पसंद बने हुए हैं। देश के हित में यह अच्छे अच्छे कार्य करेंगे।
महात्मा गांधी की मृत्यु से पहले ली गयी ये तस्वीरें अाप ने आज से पहले कभी नहीं देखी होंगी
Pakistan को मुँह तोड़ जवाब
इस बात से सहमत तो आप अवश्य होंगे कि अगर कांग्रेस 2019 का लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो Pakistan के तरफ घुसपेठ कम हो सकती है। क्योंकि जब से भारत में BJP की सरकार बनी है। Pakistan सेना हमेशा से घुसपेठ और गोलीबारी कर रही है। Pakistan को मुहतोड़ जवाब से बीजेपी चुनाव मे बच रही है। यहां तक कि Modi सरकार उनसे मिलने पाकिस्तान तक जाती है। जिसमे हमारे भारतीय सेना शहीद हो रहें हैं।कांगेस पार्टी की सरकार अगर आ जाती है तो निश्चित रूप से पाकिस्तानियों को मुहतोड़ जवाब मिल सकती है। और हर भारतीय यही चाहता है।आरक्षण
इस बात से सहमत तो आप भी होंगे कि अगर कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो पिछड़े जातियों और अल्प्संख्यंक लोगो में जिस तरह से भय बैठ गया है वो समाप्त हो सकती है।इन जातियों मे एक भय बन गया है कि उनकी आरक्षण को उनसे लिया जा रहा है और खत्म भी किया जा रहा है। आए दिन नया विवाद खड़ा हो जाता है। आये दिन BJP के कार्यकर्ता पिछड़े जातियों के साथ अक्सर मारपीट भी करते रहते हैं और उन्हें सताते रहते हैं।कांग्रेस के सरकार बनने के बाद ये सब बंद हो सकती है। कांग्रेस सरकार में इस चीज से राहत मिल सकती है।
महंगाई कम होंगी
यह बात आपको भी माननी पड़ेगी कि अगर कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो महंगाई कम हो सकती है। क्योंकि BJP अमीरों की पार्टी बनकर रह गयी है और कांग्रेस पार्टी मे कई बड़े बड़े अर्थशास्त्री है। आये दिन BJB सरकार कभी Petrol की दाम बढ़ा देती है तो कभी GST लगाकर जनता से Tex वसूलती है। जिसे लेकर इन दिनों BJP को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जिसका मार सीधे जनता पे पड़ रहा है। कांग्रेस की सरकार बनती है तो निश्चित रूप से इतनी महंगाई कम हो जाएगी क्योंकि उनको कूटनीति नही सरकार को बीजेपी से अच्छा चलने की होड़ रहेगी। इसलिए देश के लोग कांग्रेस को लाने में प्राथमिकता देंगे।
यदि आप ही हमारी बात से सहमत हुए हैं तो अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया से हमें अवश्य अवगत कराएं। जिससे हम अपनी पोस्ट में और सुधार करके आपके लिए बेहतरीन पोस्ट पहुंचा सके।