Virat Kohli को Asia Cup से निकाले जाने की वजह आई सामने, बात काफी गहरी है
दोस्तों इस समय भारतीय Team England के खिलाफ पांच मैचों की Test Series खेल रही है और इसके तुरंत बाद ही Indian Team को 15 सितंबर से UAE में हो रहे Asia Cup में भी प्रतिभाग करना है । Asia cup के लिए भारत की 16 Member टीम की घोषणा हो चुकी है.
Asia cup के लिए Virat Kohli को आराम दिया गया है और Indi की Captainship Rohit Sharma को सौंपी गई है । हम आपको Asia Cup के लिए Virat Kohli को दिए गए आराम की सबसे बड़ी वजह के बारे में बताएंगे ।
Friends 15 September से UAE में हो रहे Asia Cup के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में Rohit Sharma,Shikhar Dhavan,KL Rahul,Ambati Rayudu,Manish Pandey,Kedar jafhav,MS Dhoni, Harfik Pandya,Dinesh Kartik,Akshar Patel,Kuldeep Yadav,Yuzvender Chahal,Bhuvneshvar Kumar, Jasprit Bumrah, Shardul Thakurऔर Khalid Ahmad को शामिल किया गया है ।
BBCI ने 15 September से UAE में आयोजित हो रहे Asia Cup के लिए भारतीय Team के Captain Virat Kohli को आराम देने का फैसला लिया है और कोहली को आराम देने की सबसे बड़ी वजह यह है कि विराट कोहली काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें इस बीच बिलकुल भी आराम का मौका नहीं मिला है और किसी भी खिलाड़ी को अच्छे Form में बने रहने के लिए आराम की भी सख्त जरूरत पड़ती है ।
दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपके अनुसार विराट कोहली को आराम देने के बाद भारतीय टीम का एशिया कप में कैसा प्रदर्शन रहेगा ?
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.