Home
» Online-technology-to-learn-for-future
» सिर्फ 22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके। smartphones were sold
सिर्फ 22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके। smartphones were sold
सिर्फ 22 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा OnePlus 6 स्मार्टफोन बिके। More than 10 lakh OnePlus 6 smartphones were sold in just 22 days.

ऐसा लगता है कि दुनियाभर में ग्राहकों को OnePlus 6 का बेसब्री से इंतजार था ।कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्च के बाद से अब तक इस हैंडसेट के 10 लाख से ज़्यादा यूनिट बिक चुके हैं। यह आंकड़ा ग्लोबल मार्केट का है और 22 दिनों में वनप्लस 6 ने यह कीर्तिमान हासिल किया है। यह भी बताया गया है कि दिसंबर 2013 में वनप्लस कंपनी बनने के बाद से यह सबसे तेज़ी से बिकने वाला OnePlus स्मार्टफोन भी बन गया है। चीन की इस कंपनी ने इससे पहले लॉन्च के बाद तीन महीने में OnePlus 5 और OnePlus 5T के 10-10 लाख यूनिट बेचे थे। कंपनी ने खास भारतीय मार्केट के लिए जानकारी थी कि सेल के पहले 10 मिनट में OnePlus 6 के बूते 100 करोड़ की सेल की थी। इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में ग्लोबल लॉन्च के ठीक एक दिन बाद उपलब्ध कराया गया था। वनप्लस 6 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। इस सफलता के लिए OnePlus ने 'कम्युनिटी सेलिब्रेशन सीज़न' का ऐलान किया है। यह सेल 15 जून से शुरू होगी और 12 दिन चलेगी।
OnePlus Community Celebration Season का आगाज़ 15 जून को होगा और यह 26 जून तक चलेगा। इस दौरान कंपनी सिटीबैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये कैशबैक देगी। इसके अलावा सभी लोकप्रिय बैंक के साथ बिना ब्याज़ वाले ईएमआई का विकल्प होगा। इसके अलावा पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा अमेज़न इंडिया पर एक रेफरल प्रोग्राम भी है जिसमें ग्राहकों को एक कॉन्टेक्ट रेफर करने पर तीन महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है।

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशनडुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।
वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।
OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है। OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।
OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी।

ऐसा लगता है कि दुनियाभर में ग्राहकों को OnePlus 6 का बेसब्री से इंतजार था ।कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्च के बाद से अब तक इस हैंडसेट के 10 लाख से ज़्यादा यूनिट बिक चुके हैं। यह आंकड़ा ग्लोबल मार्केट का है और 22 दिनों में वनप्लस 6 ने यह कीर्तिमान हासिल किया है। यह भी बताया गया है कि दिसंबर 2013 में वनप्लस कंपनी बनने के बाद से यह सबसे तेज़ी से बिकने वाला OnePlus स्मार्टफोन भी बन गया है। चीन की इस कंपनी ने इससे पहले लॉन्च के बाद तीन महीने में OnePlus 5 और OnePlus 5T के 10-10 लाख यूनिट बेचे थे। कंपनी ने खास भारतीय मार्केट के लिए जानकारी थी कि सेल के पहले 10 मिनट में OnePlus 6 के बूते 100 करोड़ की सेल की थी। इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में ग्लोबल लॉन्च के ठीक एक दिन बाद उपलब्ध कराया गया था। वनप्लस 6 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। इस सफलता के लिए OnePlus ने 'कम्युनिटी सेलिब्रेशन सीज़न' का ऐलान किया है। यह सेल 15 जून से शुरू होगी और 12 दिन चलेगी।
OnePlus Community Celebration Season का आगाज़ 15 जून को होगा और यह 26 जून तक चलेगा। इस दौरान कंपनी सिटीबैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये कैशबैक देगी। इसके अलावा सभी लोकप्रिय बैंक के साथ बिना ब्याज़ वाले ईएमआई का विकल्प होगा। इसके अलावा पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा अमेज़न इंडिया पर एक रेफरल प्रोग्राम भी है जिसमें ग्राहकों को एक कॉन्टेक्ट रेफर करने पर तीन महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है।

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशनडुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।
वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।
OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है। OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।
OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी।
आपके लिए कुछ विशेष लेख
- सेक्स करने के लिए लड़की चाहिए - Sex karne ke liye sunder ladki chahiye
- इंडियन गांव लड़कियों के नंबर की लिस्ट - Ganv ki ladkiyon ke whatsapp mobile number
- किन्नर व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर फोन चाहिए - Kinner whatsapp mobile phone number
- अनाथ मुली विवाह संस्था फोन नंबर चाहिए - Anath aashram ka mobile number
- धंधे वाली का मोबाइल नंबर चाहिए - Dhandha karne wali ladkiyon ke number chahiye
- करकै घायल तड़फती छोड़ी - हरयाणवी रागनी Karke ghal tadapti chhodi - ragni
- सेक्सी वीडियो डाउनलोड कैसे करें - How to download sexy video
- रण्डी का मोबाइल व्हाट्सअप्प कांटेक्ट नंबर - Randi ka mobile whatsapp number
- Ghar Jamai rishta contact number - घर जमाई लड़का चाहिए
- भारतीय हीरोइन के नाम की सूची - List of names of Bollywood actresses
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.