Home
» Online-technology-to-learn-for-future
» शाओमी का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन मी 8 - Xiaomi's most powerful smartphone
शाओमी का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन मी 8 - Xiaomi's most powerful smartphone
शाओमी का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन मी 8 - Xiaomi's most powerful smartphone.
शाओमी ने आज अपनी 8वीं सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए अपनी फ्लैगशिप के तहत मी सीरीज़ में नया स्मार्टफोन मी 8 लॉन्च किया है। शाओमी की ओर से मी 8 के साथ-साथ मी 8 इक्स्प्लॉरर एडिशन पेश किया गया है। इन दो हाईएंड डिवाईसेज के साथ ही शाओमी ने मी 8 का एक सस्ता मॉडल भी पेश किया है जो मी 8 एसई नाम के साथ लॉन्च हुआ है। शाओमी की ओर से मी 8 एसई को 1,799 युआन की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 19,000 रुपये के करीब है।
शाओमी मी 8 एसई की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर पेश किया गया है। मी 8 एसई पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के सबसे नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 710 को सपोर्ट करता है। यह चिपसेट उसी 10एनएम तकनीक पर बना है जो क्वालकॉम अपने सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 में यूज़ करती है। शाओमी मी 8 एसई को मीयूआई 10 आधारित एंडरॉयड ओरियो पर लॉन्च किया गया है।
कंपनी की ओर से मी 8 एसई को 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों ही वेरिएंट 64जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करते हैं। शाओमी मी 8 एसई को 5.88-इंच की एमोलेड बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। फोटोग्राफी के लिए मी 8 एसई के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों कैमरा सेटअप एआई तकनीक सपोर्ट करते हैं।
शाओमी मी 8 एसई के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। 4जी वोएलटीई, वाईफाई, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी सपोर्ट के साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 3,120एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो मी 8 एसई के 4जीबी वेरिएंट को जहां 1,799 युआन (तकरीबन 19,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन का 6जीबी रैम वेरिएंट 1,999 युआन (तकरीबन 21,000 रुपये) पर लॉन्च हुआ है।
शाओमी ने आज अपनी 8वीं सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए अपनी फ्लैगशिप के तहत मी सीरीज़ में नया स्मार्टफोन मी 8 लॉन्च किया है। शाओमी की ओर से मी 8 के साथ-साथ मी 8 इक्स्प्लॉरर एडिशन पेश किया गया है। इन दो हाईएंड डिवाईसेज के साथ ही शाओमी ने मी 8 का एक सस्ता मॉडल भी पेश किया है जो मी 8 एसई नाम के साथ लॉन्च हुआ है। शाओमी की ओर से मी 8 एसई को 1,799 युआन की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 19,000 रुपये के करीब है।
शाओमी मी 8 एसई की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर पेश किया गया है। मी 8 एसई पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के सबसे नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 710 को सपोर्ट करता है। यह चिपसेट उसी 10एनएम तकनीक पर बना है जो क्वालकॉम अपने सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 में यूज़ करती है। शाओमी मी 8 एसई को मीयूआई 10 आधारित एंडरॉयड ओरियो पर लॉन्च किया गया है।
कंपनी की ओर से मी 8 एसई को 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों ही वेरिएंट 64जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करते हैं। शाओमी मी 8 एसई को 5.88-इंच की एमोलेड बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। फोटोग्राफी के लिए मी 8 एसई के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों कैमरा सेटअप एआई तकनीक सपोर्ट करते हैं।
शाओमी मी 8 एसई के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। 4जी वोएलटीई, वाईफाई, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी सपोर्ट के साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 3,120एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो मी 8 एसई के 4जीबी वेरिएंट को जहां 1,799 युआन (तकरीबन 19,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन का 6जीबी रैम वेरिएंट 1,999 युआन (तकरीबन 21,000 रुपये) पर लॉन्च हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.