Whatsapp का group video Calling features अब आने वाला है सबके लिए।
Whatsapp का group video Calling features अब आने वाला है सबके लिए।
Whatsapp ka group video calling feature
Jald hi sabke liye uplabdh hone wala hai kya hai ye aur jaise kam karta hai janne ke liye padhe pura article.
Whatsapp का नया feature ग्रुप वीडियो कॉलिंग को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए पिछले महीने ही रोल आउट करना शुरू कर दिया था। लेकिन अभी तक यह feature चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा था, लेकिन अब यह feature सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
Whatsappआईओएस यूजर्स वीडियो कॉल में नए मेंबर्स को जोड़ने के इस feature को 2.18.52 वर्जन में देख सकते हैं। वहीं, एंड्रॉयड यूजर्स को यह feature 2.18.145 और इससे ऊपर के वर्जन में मिलेगा। एंड्रॉयड का लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.18.155 है। अगर आपके एंड्रॉयड फोन में यह feature काम नहीं कर रहा है तो आपको इससे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।
कैसे करता है ये काम ?
इस feature में वीडियो कॉल करते समय यूजर्स को तीन अन्य मेंबर्स जोड़ने का विकल्प मिल जाएगा। इस तरह Whatsappमें ग्रुप वीडियो कालिंग की जा सकेगी। फेसबुक की कुछ समय पहले हुई F8 डेवलपर्स कांफ्रेंस में कहा गया था की Whatsappमें जल्द वीडियो कॉलिंग feature के साथ स्टिकर्स feature भी आने वाला है।
Whatsapp स्टिकर्स feature अभी आधिकारिक रूप से रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कुछ यूजर्स ग्रुप वीडियो कालिंग feature पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
कैसे करे चेक ?
अगर आप Whatsappएक लेटेस्ट वर्जन पर हैं तो यह feature आपको मिला है या नहीं यह चेक करने के लिए होम स्क्रीन पर कॉल सेक्शन में जाएं। इसके बाद किसी भी कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल कर के देखें की अन्य मेंबर्स को एड करने के लिए नया बटन उपलब्ध है या नहीं। अगर है तो अच्छी बात है और नही है तो इंतजार करिये।
जल्द ही आने वाला है चैट फिल्टर नाम का feature
इसके साथ ही Whatsappअपने 1.5 बिलियन यूजर्स के लिए चैट फिल्टर नाम का feature भी रोल आउट करने वाला है। Whatsappकी पूरी चैट में किसी एक कीवर्ड को ढूंढना मुश्किल और परेशान करने वाला हो सकता है। Whatsappइसी परेशानी के निदान पर काम कर रहा है। चैट फिल्टर feature से यूजर्स किसी एक शब्द को फिलटर लगाकर ढूंढ पाएंगे। सर्च पर टैप करने से फिल्टर लिस्ट खुल जाएगी जो अनरीड चैट्स, ब्रॉडकास्ट मैसेज या ग्रुप्स में फिल्टर का इस्तेमाल करने देगी।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.