Home
» Online-technology-to-learn-for-future
» Huawei का सबसे पावरफुल चिपसेट पर चलने वाला Smartphone जिसमे है 4 कैमरे और 6 जीबी Huawei Nova 3 रैम।
Huawei का सबसे पावरफुल चिपसेट पर चलने वाला Smartphone जिसमे है 4 कैमरे और 6 जीबी Huawei Nova 3 रैम।
Huawei का सबसे पावरफुल चिपसेट पर चलने वाला Smartphone जिसमे है 4 कैमरे और 6 जीबी Huawei Nova 3 रैम।
Huawei ने अपने Indian Customer के लिए कुछ नया किया है। भारतीय Smartphone यूजर्स के लिए Huawei ने पहली बार देश में अपने Nova Smartphone Series को उतारा है। Huawei की ओर से भारत में 4 कैमरों से लैस फ्लैगशिप Smartphone Nova 3 लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत India में 34,999 रुपये रखी गई है।
Nova 3 के साथ ही कंपनी ने इसका छोटा वेरिएंट Nova 3i भी India में पेश किया है जो 20,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों ही Smartphone मॉडल्स को शॉपिंग साइट Amazon India से खरीदा जा सकता है।
1- Huawei Nova 3
Huawei Nova 3
Huawei Nova 3 फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद 4 कैमरा सेंसर हैं। फोन के बैक पैनल पर 2 कैमरा 16-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है । जबकी Selfi के लिए इसमें 24-मेगापिक्ल और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जो Face Unlock तकनीक के साथ आता है । रियर कैमरा को जहां एआई तकनीक से लैस दिया गया है वहीं फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरों से बोका इफेक्ट में फोटो लिया जा सकता है।
Nova 3
Huawei Nova 3 में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की Full Hd + Display दिया गया है। Nova 3 फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.2 पर पेश मकिया गया है जिसके साथ पावरफुल किरीन 970 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। यह फोन कंपनी की लेटेस्ट जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है।
इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है तथा यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है । इसमे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं अच्छे पावर बैकअप के लिए फोन में 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है।
2- Huawei Nova 3i
Huawei Nova 3i
Huawei Nova 3आई को भी 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से में नॉच दिया गया है। फोन में 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की Full HD+ Display दिया गया है। जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Huawei Nova 3आई को Huawei ने ईएमयूआई 8.2 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ पेश किया है। यह फोन आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Huawei के पावरफुल हाईसिलिकॉन किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है। इसके साथ ही इस फोन में 4जीबी की रैम दिया गया है तथा इस Smartphone में भी 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Nova 3i
Huawei Nova 3आई भी कैमरा सेग्मेंट में खास है। यह फोन 4 कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 2 कैमरा और फ्रंट पैनल पर भी 2 कैमरा का सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा पहला 16-मेगापिक्सल का और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं कंपनी ने फोन के फ्रंट पैनल पर 2 कैमरा पहला 24-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का Selfi कैमरा सेटअप दिया है।
Huawei के इस फोन को कंपनी की लेटेस्ट जीपीयू टर्बो तकनीक के साथ लांच किया गया है । फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं इस फोन को भी Face Unlock फीचर से लैस किया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में लंबी बैटरी बैकअप के लिए 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है।
Huawei Nova 3आई को 7 अगस्त से Amazon India से खरीद पाएंगे वहीं Nova 3 23 अगस्त से Amazon पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।
अब देखना है कि दोनों फ़ोन हाथ मे आने के बाद कैसा परफॉर्मेंस कर पाते है ।
ऐसे ही टेक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है इसके लिए आपको वेब पेज के सबसे नीचे सब्सक्राइब का ऑप्शन मिल जाएगा
धन्यवाद।
Huawei ने अपने Indian Customer के लिए कुछ नया किया है। भारतीय Smartphone यूजर्स के लिए Huawei ने पहली बार देश में अपने Nova Smartphone Series को उतारा है। Huawei की ओर से भारत में 4 कैमरों से लैस फ्लैगशिप Smartphone Nova 3 लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत India में 34,999 रुपये रखी गई है।
Nova 3 के साथ ही कंपनी ने इसका छोटा वेरिएंट Nova 3i भी India में पेश किया है जो 20,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों ही Smartphone मॉडल्स को शॉपिंग साइट Amazon India से खरीदा जा सकता है।
1- Huawei Nova 3
Huawei Nova 3
Huawei Nova 3 फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में मौजूद 4 कैमरा सेंसर हैं। फोन के बैक पैनल पर 2 कैमरा 16-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है । जबकी Selfi के लिए इसमें 24-मेगापिक्ल और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जो Face Unlock तकनीक के साथ आता है । रियर कैमरा को जहां एआई तकनीक से लैस दिया गया है वहीं फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरों से बोका इफेक्ट में फोटो लिया जा सकता है।
Nova 3
Huawei Nova 3 में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.3-इंच की Full Hd + Display दिया गया है। Nova 3 फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.2 पर पेश मकिया गया है जिसके साथ पावरफुल किरीन 970 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। यह फोन कंपनी की लेटेस्ट जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है।
इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है तथा यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है । इसमे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं अच्छे पावर बैकअप के लिए फोन में 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है।
2- Huawei Nova 3i
Huawei Nova 3i
Huawei Nova 3आई को भी 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जिसके उपरी हिस्से में नॉच दिया गया है। फोन में 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की Full HD+ Display दिया गया है। जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Huawei Nova 3आई को Huawei ने ईएमयूआई 8.2 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ पेश किया है। यह फोन आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Huawei के पावरफुल हाईसिलिकॉन किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है। इसके साथ ही इस फोन में 4जीबी की रैम दिया गया है तथा इस Smartphone में भी 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Nova 3i
Huawei Nova 3आई भी कैमरा सेग्मेंट में खास है। यह फोन 4 कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 2 कैमरा और फ्रंट पैनल पर भी 2 कैमरा का सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा पहला 16-मेगापिक्सल का और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं कंपनी ने फोन के फ्रंट पैनल पर 2 कैमरा पहला 24-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का Selfi कैमरा सेटअप दिया है।
Huawei के इस फोन को कंपनी की लेटेस्ट जीपीयू टर्बो तकनीक के साथ लांच किया गया है । फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं इस फोन को भी Face Unlock फीचर से लैस किया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में लंबी बैटरी बैकअप के लिए 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है।
Huawei Nova 3आई को 7 अगस्त से Amazon India से खरीद पाएंगे वहीं Nova 3 23 अगस्त से Amazon पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।
अब देखना है कि दोनों फ़ोन हाथ मे आने के बाद कैसा परफॉर्मेंस कर पाते है ।
ऐसे ही टेक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है इसके लिए आपको वेब पेज के सबसे नीचे सब्सक्राइब का ऑप्शन मिल जाएगा
धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.