मोबाइल नंबर सेव बिना भेजें वॉट्सऐप मैसेज - How To Send Whatsapp Messages Without Adding Mobile Number

बिना नंबर Save किये Whatsapp पर मैसेज कैसे भेजे, How To Send Whatsapp Messages Without Adding Mobile Number, Bina mobile number ko phone me save kiye whatsapp par message bhejne ka tarika in hindi, WhatsApp Pe Chat Kare Kisi Se Bhi Bina Number Save Kiye - Send whatsapp message without save number.

मोबाइल नंबर सेव किए बिना ऐसे भेजें वॉट्सऐप मैसेज - Send whatsapp message without save number

स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के बीच बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो व्हाट्सएप (WhatsApp) यूज नहीं कर रहे. वॉट्सऐप पर कभी कभी हमें ऐसे लोगों को मैसेज करना पड़ता है जिनके नंबर हमें अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव करने की जरूरत नहीं होती है.

परन्तु यह तो जानते ही है कि whatsapp से आप केवल उसी नंबर को sms भेज सकते है जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में सेव है या आपने उस नंबर से अपने whatsapp पर मेसेज रिसीव किया हुआ है. लेकिन यदि वो नंबर आपकी कांटेक्ट लिस्ट में save नहीं है तो आपको उसे पहले अपनी कांटेक्ट लिस्ट में save करना पड़ता है और यह कई बार हमें बहुत ही सिरदर्द वाला काम लगने लगता है.

परन्तु आज हम आपके लिए ऐसी 2 ट्रिक लेकर आए है जिनसे आप कॉन्टेक्ट लिस्ट में कोई भी नंबर सेव किए बिना ही उस पर वॉट्सऐप से मैसेज कर सकते हैं. बिना नंबर सेव किए किसी को भी Whatsapp पर मैसेज करना बहुत ही आसान है.
  
आइए जानें कैसे?

इस काम के लिए 2 तरीके है पहला है whatsapp के वेब यूआरएल द्वारा और दूसरा है मोबाइल अप्प द्वारा.

1. Whatsapp के web url से-
  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कोई भी ब्राउजर खोल लें.
  2. इसके बाद ब्राउजर की सर्च बार में जाकर https://api.whatsapp.com/send?phone=91mobile-number लिंक टाइप करें. यहां पर आपको जिस देश के नंबर पर मैसेज भेजना है उसका कंट्री कोड, अब संबंधित 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर दर्ज करना है. उदाहरण के लिए जैसे आपको भारत के लिए ही मैसेज भेजना है तो X की जगह पहले 91 उसके बाद 10 डिजिट का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 91 से पहले + का साइन नहीं लगाना है. यानी ब्राउजर में https://api.whatsapp.com/send?phone=91 के साथ मोबाइल नंबर टाइप करें.
  3. नंबर एंटर करने के बाद फोन पर इंटर टैब प्रेस कर दें.
  4. ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा. यहां आपसे उस नंबर पर मैसेज भेजने के बारे में पूछा जाएगा. यहां पर आपको 'send message' पर टैप करना होगा.
  5. ऐसा करने के बाद आप व्हाट्सएप चैट के पेज पर चले जाएंगे और चैट विंडो खुल जाएगी.
  6. अब आप संबंधित मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने के साथ ही पिक्चर या डॉक्यूमेंट भी भेज सकते हैं.
Whatsme मोबाइल अप्प से-

इसके लिए अपने फोन में सिर्फ एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है. सबसे खास बात ये है कि इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें किसी भी तरह की कोई डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं है. इसमें कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना है.
  1. सबसे पहले अपने फोन में Whatsme ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
  2. इसके बाद जब यह ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा तो इसे इस्तेमाल करने के लिए बस आपको इसमें उस नंबर को डायल करना है जिस पर आपको मैसेज भेजना है.
  3. ध्यान रहे कि जिस नंबर पर आप मैसेज करना जा रहे हैं उससे पहले उस देश का कोड जरूर लगा लें जिस देश के मोबाइल नंबर पर कॉल करने जा रहे हैं. इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है बस नंबर डायल करने के बाद औपन चैट पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आप नंबर पर चैट कर पाएंगे.
  4. इस ऐप में भी उस नंबर को सेव करने की जरूरत नहीं है.
Thanks for reading...
Tags: बिना नंबर Save किये Whatsapp पर मैसेज कैसे भेजे, How To Send Whatsapp Messages Without Adding Mobile Number, Bina mobile number ko phone me save kiye whatsapp par message bhejne ka tarika in hindi, WhatsApp Pe Chat Kare Kisi Se Bhi Bina Number Save Kiye. how to send whatsapp msg without save number? whatsapp without number on pc, whatsapp without a number, whatsapp without adding number, whatsapp without add number, whatsapp number without adding contact, whatsapp without saving number apk, whatsapp a number without saving, create a whatsapp account without number, whatsapp number without contact, send whatsapp without saving number from pc, how to whatsapp number without saving, whatsapp without number in hindi, whatsapp without number verification in hindi.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने