Home
» Important
» ZZZ
» यदि कोई किन्नर परेशान करे तो क्या करें? Kinner jyada pareshan kare to kya karna chahiye
यदि कोई किन्नर परेशान करे तो क्या करें? Kinner jyada pareshan kare to kya karna chahiye
अखिल भारतीय मंगलामुखी जन कल्याण समिति का पब्लिक हेल्पलाइन नंबर, किन्नर परेशान करें तो क्या करें? क्या किन्नर को नेग देना जरुरी है? नकली असली किन्नर की पहचान कैसे करें? बहरूपिये मंगलामुखी को सबक कैसे सिखाएं?
Kinner jyada pareshan kare to kya karna chahiye: शादी विवाह या लड़का पैदा होने जैसे अवसर पर आपने किन्नरों को बधाई लेते हुए कई बार देखा होगा. आपने यह भी देखा होगा कि यदि कोई किन्नर की मांग को पूरा ना करे तो किन्नर उसके बारे में बहुत गंदे शब्द भी बोलते है.
खुशी के मौके पर किन्नर बधाई मांगे यह भले ही गलत ना हो लेकिन यदि किन्नर लोगों की हैसियत से ज्यादा नेग मांगे तो यह बहुत ही गलत बात है क्योंकि नेग उतना ही दिया जा सकता है जितना देने की सामने वाले की हैसियत होगी. यदि किसी गरीब से ज्यादा रुपए मांगे जाएँगे तो वो कहाँ से देगा.
यदि आपका भी कभी ऐसे किन्नरों से सामना हो जाएँ तो आप "अखिल भारतीय मंगलामुखी जन कल्याण समिति के पब्लिक हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते है. अब आपको मंगलामुखी (किन्नर) की नाजायज वसूली और मांगलिक कार्य में अनाप- शनाप नेग पुरे करने और उसके गंदे शब्दों को सुनने की जरूरत नहीं है. यदि आप इस नंबर पर शिकायत कर देते हैं तो तुरंत एक टीम मौके पर आपके पास आएगी और उचित न्याय करेगी.
किसी भी आदमी की हैसियत से ज्यादा नेग लेने का अधिकार किसी भी किन्नर को प्राप्त नहीं है. अमर उजाला की खबर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब लोगों की हैसियत के अनुसार ही नेग लिया जाएगा तथा किसी भी व्यक्ति को नेग के लिए परेशान करना उचित नहीं होगा. ऐसे में आप अखिल भारतीय मंगलामुखी जन कल्याण समिति के पब्लिक हेल्पलाइन नंबर 09452960001 पर सूचित कर सकते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ अपराधिक मानसिकता के लोग किन्नरों के रूप में जनता को तंग कर रहे हैं. ये नकली किन्नर शादी-विवाह और बच्चों के जन्म पर घरों में पहुंच जाते है और नेग वसूल करते हैं. इस बात का पता तब चलता है जब नकली किन्नर के बाद असली किन्नर बधाई लेने के लिए आते है. इन बहरूपियों की पहचान करने के लिए समिति ने सभी मंगलामुखियों (किन्नरों) को आईकार्ड देने का निर्णय किया है. अब आप किन्नर को नेग देने से पहले किन्नर का पब्लिक आईकार्ड जरुर देख लें.
यदि कोई किन्नर आपको ज्यादा नेग के लिए परेशान करे या आपको लगे कि ये किन्नर नकली है तो तुरंत ऊपर दिए गए हेल्प लाइन नंबर या पुलिस के 100 नंबर पर सूचित करें.
Thanks for reading...
Tags: अखिल भारतीय मंगलामुखी जन कल्याण समिति का पब्लिक हेल्पलाइन नंबर, किन्नर परेशान करें तो क्या करें? क्या किन्नर को नेग देना जरुरी है? नकली असली किन्नर की पहचान कैसे करें? बहरूपिये मंगलामुखी को सबक कैसे सिखाएं?
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.