Love story - एक असफल प्रेम की सच्ची कहानी - Pyar ki ek sachchi adhuri kahani
एक बहुत ही क्यूट भोला भाला सा लड़का अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए अपने घर से बहुत दूर रहने के लिए गया, वहां पर उसे बहुत कुछ नया नया सा लग रहा था, और भाई लगे भी क्युँ ना अपने आप को वो नई जगह पर लाकर बहुत ख़ुश भी तो था, बहुत कुछ जानने की कोशिशे जो कर रहा था, आख़िर इतने बड़े शहर में रहने जो आया था अपना एक छोटा सा शहर को छोड़कर ! वो बचपन में बहुत शरारती भी था, छोटी छोटी बातों पर शैतानी जो किया करता, और अपने पुराने गुरुओ का बड़ा प्यारा था, पर अब उसके लिए सब नया नया सा लगने लगा, यहाँ भी धीरे धीरे उसकी पहचान लोगों में बनती गई, दिन गुज़र रहे थे और उसकी पढ़ाई भी धीरे धीरे पूरी हो रही थी, अब उसके ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी हो रही थी, ऐ बात सन 2012 की है, अपनी पढ़ाई के साथ ही उसने संगीत विश्वविद्यालय में प्रेवेश लें लिया और अपनी संगीत शिच्छा को अपने गुरुओ से लेने लगा!
समय गुज़रता रहा और सब सही चल रहा था, कुछ समय अभी हुआ ही था की उसको संगीत सीखते सीखते उसका आकर्षण एक लड़की की और बढ़ने लगा वो लड़की भी बहुत दिनों से उसे पसंद करती थी पर अपने घर परिवार के स्वभाव के चलते वो उससे बात करने से भी डरती, दरअसल वो लड़का जहाँ पर रहता था लड़की भी उसी के घर से कुछ दूरी पर रहती थी, लड़की उसी शहर की रहने वाली थी और लड़का बाहर का, इनमें एक सबसे बड़ा अंतर इनकी कास्ट को लेकर था, लड़का बहुत ऊँची कास्ट का था और लड़की उससे काफ़ी नीची जाती की, लड़का उस लड़की से बात करने की कोशिश करता पर फिर जाने किस बात को लेकर डरकर रुक जाता, ऐसे ऐसे करते हुए लगभग दो साल गुज़ार दिए अब सन 2014 शुरू हो चुका था, पर बात की शुरुआत अभी भी किसी की तरफ से नहीं हुई ! बस डर यहीं था की कोई कहीं जान ना जाए, ऐसे करते हुए साल का आख़िरी महीना भी (दिसंबर ) जाने को हो गया, अब दोनों बड़े बैचैन थे, आख़िर बात जो करना चाहते थे!
लेकिन दोस्तों उनमे बोलने से पहले ही आँखों आँखों में मुहब्बत बहुत पहले ही हो चुकी थी, अब बस बात थी तो सिर्फ बोलने की अभी लगभग दिसंबर के 2-4 दिन ही बीते थे की लड़की की माँ बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होगयी ! इससे पहले ऐसा नहीं की किसी से लड़का बोलता नहीं था उसके परिवार में, बस उसको और उसकी छोटी बहन को छोड़कर वो उसके घर में सभी से बोलता, उसके पापा, मम्मी, भाई सभी से कुछ बात किया करता, वह लड़की के भाई से ज्यादातर बातें करने की कोशिश करता, उसका भाई घर में दोनों बहनो से छोटा था, और शरारती भी वह उसको बाहर घुमाने लें जाता और उससे दोस्ती बढ़ाने के लिए उसकी बातें भी मानता उसका भाई लड़के के कमरे में भी रोज आता था, एक दिन वह रोज की तरह उसे बाहर लें जाता है और उसके मोबाइल से वह उसकी बहन का नंबर पा लेता है, और नंबर पाकर वह बहुत ख़ुश होता है, इतना की मानो क्या मिल गया उसे.......
अब जब उसको नंबर मिल गया फिर भी बहुत डर,, डर तो होता ही दोस्तों आख़िर सच्ची मुहब्बत जो थी दोनों में. अभी उस लड़की की माँ अस्पताल में थी की लड़के ने डरते हुए उसको फ़ोन किया, फोन तो उसी ने उठाया पर बात नहीं हुई, लड़का समझ नहीं पा रहा था कि क्या कहे ! कई दिन गुज़र गए अब लड़के ने उसको फिर से मैसेज किया, और धीरे धीरे करके उनमें बातों का सिलसिला शुरू तो हुआ मगर बहुत डर डर कर !!!
अब बात होने लगी और बात प्यार के बेहद नाज़ुक रिश्ते को आगे बढ़ाने लगी, अब लड़की अपनी कंप्यूटर क्लास के बहाने उससे लगभग मिलती, और फिर जैसे जैसे ये दोनों मिलते गए इनका रिश्ता और गहरा होता गया!
दोस्तों प्यार कब परवान चढ़ जाए पता नहीं चलता, अब उसकी बातों को धीरे धीरे उसके घर के लोग शक करने लगे, और आख़िर कर उसके घर के लोगो ने उसको पकड़ ही लिया, और ये भी जान गए कि ये उस लड़के से बात करती है, अब वो लड़की का घर से निकलना बंद हो गया वो लड़की घर में रहती और धीरे धीरे बात ना होने कि वजह से दोनों परेशान रहने लगे, आखिर मुहब्बत तो दोनों ने कि थी ना जी !
धीरे धीरे दिन गुज़रते गए, अब साल 2015 बीत गया और नया साल 2016 कि शुरुआत हुई ! अब लड़की के घर वालों ने लड़की को सम्भलने का एक और मौका दिया, इस शर्त पर कि वो उससे कभी मिलेगी नहीं, और लड़की के मन मे ये था कि वो उसको बाहर निकलने पर बात करेंगी ! अब हुई शुरुआत लड़की एक स्कूल में पढ़ाने लगी, दोस्तों बातों का सिलसिला फिर शुरू हुआ और कुछ दिन बाद दोनो मिले, और ऐसे करके बाद में फिर मिलने लगे!
मिलते हुए अपने दिल कि सारी बात बताती वो कि कैसे कैसे क्या क्या हुआ था, और अपनी प्यार कि नज़दीकियों को बढ़ा रही थी !उसे नहीं पता था कि वो प्यार में किस तरह से गुम हो रही थी, ऐसे मानो उसका संसार मानो वो लड़का ही हो, 🌺अब बात यहाँ तक पहुंच गयी कि वो लड़की बिना रह नहीं पाती, अब धीरे धीरे उसको उसकी आदत पड़ चुकी थी ! आदत कि लत वहुत बुरी होती है दोस्तों आपने तो सुना ही होगा ! इसके बाद होली का त्यौहार आ जाता है और इस बार फिर लड़के को विश करने के चक्कर में वो फिर पकड़ी जाती है, घर के लोग भी जान चुके थे कि मेरी लड़की भी गलत है और वो लड़का तो गलत है ही !!अब फिर से पढ़ाई का सिलसिला भी बंद, खैर मुहब्बत कब तक बंद रह पाती है, अब कुछ महीने बाद उसे कॉम्पीटिशन कि तैयारी करने कि मोहलत मिल जाती है, एक बार फिर लड़का और लड़की मिलने लगते है, और फिर से लड़की उस लड़के के आगोश में खोने लग जाती है !
वो एक दूसरे में यूँ खो जाते है कि उनका प्यार आई लव यू से ऊपर निकल चुका होता है, जहाँ पर इसके बाद का मतलब मौत होती है लड़की जब भी उससे मिलती बस यही कहती कि तुम्हारे बिना अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता है, अब मेरे लिए बात सिर्फ आई लव यू कि नहीं है बातें उससे काफ़ी हद तक बढ़ चुकी है अब मै तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊँगी और ऐसे करते करते समय बीतता गया, लड़की के घर वालों ने एक बार फिर उसे पकड़ लिया, वो भी रंगे हांथों , लेकिन उसकी कोचिंग बंद नहीं कि और उसके लिए शादी कि खोज शुरू कर दिया....... सन 2017 फरवरी में उसकी शादी पक्की कर दी और उसकी सगाई कर दी !
उस लड़की कि मानो धरती तले ज़मीन ही खिसक गयी हो, वो रोती रहती, बिलखती रहती पर उसके घर के लोग उसकी एक ना सुनते ! ये सारी बातें वो लड़का भी जान चूका होता है, और वो अगले दिन लड़की से मिलने को कहता है, और अगले दिन बहुत जल्दी ही उठकर उससे मिलने जाता है, रात भर वो ठीक से सो भी नहीं पाता है, बाकी ये सारी बातें वो लड़की से जाकर कहता है और लड़की इन सब बातों को रोते रोते है करती है लड़की कहती है कि वो अपने घर परिवार के आगे मज़बूर है बहुत मज़बूर, इसीलिए बह कुछ भी नहीं कर सकती, उसने उस लड़के से घर में बात करने को कहा, और लड़के ने अगले ही दिन उसके घर पर वहुत डर कर बात कि जिसपर उसके घर वालों ने उसका बहुत विरोध किया, और उस लड़के को बहुत ही बुरा भला कहा !
आखिर कर उस लड़की कि शादी हो गयी और ना चाहते हुए भी उसने अपने घर वालों का साथ दिया, और लड़का उसके लिए फिर आगे इसलिए कुछ ना कर सका, कि उसने लड़के को कसम दी थी कि तुम कुछ भी नहीं करोगे, तुमको कसम है, ऐसा करोगे तो मै मर जाउंगी ! लड़के ने उसकी बातों ने बहुत सम्मान किया !
दोस्तों आज उस लड़के कि भी कही दूसरी जगह शादी हो चुकी है, अब लड़का भी उसके बिना ख़ुश रहना सीख चुका है !!!!!
🙂🙂🙂🙂🙂🙂
बीता हुआ कल ठीक था
या आने वाला कल बेहतर होगा !
बस इसी कसमकश में हमनें
आज रात चाँद पकड़ कर रखा है !!
Love story - एक असफल प्रेम की सच्ची कहानी - Pyar ki ek sachchi adhuri kahani, प्यार की ऐसी स्टोरी जो अपनी मंजिल तक ना पहुँच सकी. प्यार सच्चा मगर रह गई दूरियां.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.