हरियाणा की ये प्रेम कहानी आप को रुला देगी - Real Love story hariyana ki
हरियाणा की ये प्रेम कहानी आप को रुला देगी - Real Love story hariyana ki , Desi love story in haryana , सच्चे प्यार की सच्ची कहानी , हरियाणवी दिल की दास्ताँ , 2 दिलों का मिलन.
दोस्तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी लव स्टोरी लेकर आया हूँ जो हरियाणा की है. यह कहानी करन और रीनू की है. वो दोनों एक दूसरे को जान से भी ज्यादा प्यार करते थे. करन और रीनू दोनो का गाव एक है. करन बी. कॉम करता था और रीनू भी बी. कॉम कर रही थी. दोनो का लास्ट साल था. दोनो छुप – छुप के एक दूसरे से हॅमेसा मिलते थे ! दोनो बचपन से ही एक दूसरे को प्रेम करते थे , एक दिन अक्चानक रीनू के पापा कुछ लोगो को लेकर घर पर आ गये , रीनू को इस बात का बिल्कुल भी पता नही था ,वो पानी लेकर आई और नमस्ते कर के चली गयी. रीनू के पापा ने रीनू के शादी फिक्स कर दी थी वो भी बिना रीनू को बताए , रीनू को यह बात बहुत बुरा लगा की उस के घर वालो ने बिना बताए शादी फिक्स कर रहे है उस ने अपने पापा से बोला के वो अभी शादी नही करेगी लेकीन उस के पापा ने उस को डाट कर घर मे जाने को बोला ,रीनू चुपचाप घर के अंदर चली गयी और खूब रोने लगी उस ने अपनी मम्मी से भी बात किया पर वो भी नही मानी, रीनू दिन प्रत दिन उदास रहने लगी और करन से मिलना बंद कर दिया करन को कुछ नही पता था |
वो रीनू को मिलने के लिए बुलाया पर वो नही आई करन बहुत उदास हुआ और रीनू से उस के घर पर जाकर मिलने को सोचा , शाम का टाइम था रीनू के घर पर कोई नही था , मौका देख करन रीनू के घर मे चला गया और पूछा की उस को क्या हुआ है और वो ऐसा क्यू कर रही है , रीनू ने सारी बात बता दी , करन ने बोला कुछ नहीं होगा , इधर रीनू के पापा सारी बात सुन रहे थे | वो आए और रीनू , करन से बहुत प्यार से बात किया और बोला कल तुम दोनो से कुछ बात करनी है !
रीनू के पापा ने गांव के कुछ लोगो से बात कर लिया और दूसरे दिन गन्ने के खेत के पास रीनू और करन को बुलाया , दोनो बहुत ही खुश थे की आज पापा मान जाएगे, लकिन किस्मत मे कुछ और ही था | ये लोग जैसे ही खेत के पास गये १० लोगो ने इनको घेर लिया और गन्ने से मारने लगे , दोनो खूब तेज से चिल्ला रहे थे , लकिन कोई आया नही और ये लोग दोनो को मार डाला ! मरने के बाद दोनो को गन्ने के पाती से जला दिया |
आज के इस ज़माने में लोग ऐसा कर रहे है , हम सब लोग कहते है की हम लोग आगे जा रहे है , लेकिन आज भी जात और धरम के नाम पर मार हो रही है |ऐसा कबतक चलेगा , हम सब लोगो को मिलकर इसका सपोर्ट करना होगा , नही तो हर घर में करन और रीनू जैसे लोग मारे जायेंगे | प्यार करना कोई गुनाह तो नहीं है न , फिर ऐसा क्यों ??
हरियाणा की ये प्रेम कहानी आप को रुला देगी - Real Love story hariyana
ki , Desi love story in haryana , सच्चे प्यार की सच्ची कहानी , हरियाणवी
दिल की दास्ताँ , 2 दिलों का मिलन.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.