क्या कोरोना वायरस हवा में फैलता है - Kya Corona virus vayu me failta hai

क्या कोरोना वायरस हवा में फैलता है ? - Kya Corona virus vayu me failta hai ?
इस बात को अब सभी लोग जान चुके है कि चीन में फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनियां में फैल रहा है और इसने कई हजार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

क्या कोरोना वायरस हवा में फैलता है

क्या कोरोना वायरस हवा में फैलता है ? - डाक्टरों का मानना है कि कोरोना के संक्रमण फैलने की ये वजहें हो सकती है.
  1. आप संक्रमित व्यक्ति के पास कितनी देर रहे?
  2. आप उसके कितने पास गए?
  3. क्या उस व्यक्ति के छींकने या खांसने की वजह से आपको छींटे पड़े?
  4. आपने अपने चेहरे को कितनी बार छुआ?
  5. आपके उम्र और स्वास्थ्य की वजह से भी कोरोना के संक्रमण का असर पड़ता है.
परन्तु कुछ लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस हवा में फैलता है. हम आज इस बात को क्लियर करने के लिए WHO अधिकारी का दिया जवाब आपके लिए लेकर आए है. संक्रमण के हवा में फैलने की अभी कोई रिपोर्ट नहीं है इसलिए ऐसे में इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने संक्रमण के फैलने की जानकारी साझा करते हुए कहा, 'संक्रमण के हवा में फैलने की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा यह संक्रमण खांसते और छींकते समय हवा के साथ निकलने वाली छोटी बूंदों और नजदीकी संपर्क से फैलता है।
 
क्या कोरोना वायरस हवा में फैलता है ? - Kya Corona virus vayu me failta hai ?
इस बात को अब सभी लोग जान चुके है कि चीन में फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनियां में फैल रहा है और इसने कई हजार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

Post a Comment

प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.

और नया पुराने