आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे अपडेट करें - aadhar card date of birth change online
आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे अपडेट करें - aadhar card date of birth change online at home in hindi , aadhar card me d o b change karne ka tarika upay jankari , किस प्रकार ठीक की जा सकती है.
यदि आपने गलती से अपने आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि लिखा दी है और अब आप उसे अपने आधार कार्ड पर ठीक करवाना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है. इस आर्टिकल में हमने वो जानकारी दी है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी D.O.B. को अपने आधार में ठीक कर सकते है.
इसके लिए आपको निम्नलिखित चरण पूरे करने है:
यदि आपने गलती से अपने आधार कार्ड में गलत जन्मतिथि लिखा दी है और अब आप उसे अपने आधार कार्ड पर ठीक करवाना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है. इस आर्टिकल में हमने वो जानकारी दी है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी D.O.B. को अपने आधार में ठीक कर सकते है.
इसके लिए आपको निम्नलिखित चरण पूरे करने है:
- आपको यूआईडी की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग-ऑन करना है.
- अपटेड आधार कार्ड डिटेल पर क्लिक करें.
- एक फॉर्म open होगा. इसमें मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
- मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- आपका काम हो जाएगा.
- आधार अपडेट होने के बाद आपको मोबाइल या email पर notification मिल जाएगा.
- अपडेट होने के बाद इसे डाउनलोड करवाकर प्रिंट निकलवा लें.