Haryana BPL Ration Card: Yellow Card Direct Download Link - हरियाणा में नये राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
Haryana BPL Ration Card: Yellow Card Direct Download Link - हरियाणा में नये राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका , हरियाणा ई राशन कार्ड पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें , Haryana Ration Card Download: BPL, Yellow Card हरियाणा में नये राशन कार्ड डाउनलोड करने का Direct Download Link.
Haryana Bpl Ration Card 2023 : प्रिय मित्र, जैसा कि आप जानते ही होंगें कि हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड बने काफी समय गुजर चूका था लेकिन अब नए साल 2023 की शुरुआत में हरियाणा के गरीबों के लिए हरियाणा सरकार Bpl Ration Card बनाना शुरू कर चुकी है।
CMO HARYANA द्वारा 7 दिसंबर को ट्वीट करने से प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2023 से बीपीएल राशन कार्ड बनने शुरू होंने थे परन्तु ये राशन कार्ड समय से पहले ही डाउनलोड करने शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही परिवार पहचान पत्र में भी गलतियां ठीक करवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे जिसके लिए PPP PORTAL पर CAMP LOGIN का ऑप्शन डाल दिया गया है। इन कैंप में इनकम वेरिफिकेशन तो नहीं करवाई जा सकेगी परन्तु अन्य गलतियों को सही व अपडेट करवाया जा सकेगा।
Haryana Bpl Ration Card : योग्यता और डॉक्युमेंट्स
हरियाणा का बीपीएल राशन कार्ड केवल उन लोगों के लिए बनवाया जाएगा जो उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे हैं. (Below Poverty Line) बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए आपका परिवार पहचान पत्र देखा जायेगा। यदि इसमें आपकी आय 180000 या इससे कम वेरीफाई हुई होगी तो आपको BPL राशन कार्ड मिलने की संभावना अधिक हैं।
Haryana Bpl Ration Card : हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें?
- हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन बन सकता है।
- बीपीएल फॉर्मopenकरने के लिए https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc लिंक पर जाइये।
- फैमिली आईडी डालिए और Captcha (वेरिफिकेशन शब्द) type कीजिए।
- Get Member Details पर क्लिक कीजिए।
- आपके परिवार के सदस्यों के नाम दिखाई देंगें, किसी एक सदस्य का नाम चुने और Get OTP पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेज दिया जाएगा।
- OTP भरने के लिए आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, उसमे OTP लिखकर verify otp बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपका राशन कार्ड बन चूका होगा तो आपको डाउनलोड करने का एक बटन या लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- यदि आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो अपनी फॅमिली ID की इनकम चेक कीजिए या CSC पर जाइये।
Ration Card Download Link - https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc
Check Ration Card Status - https://meraparivar.haryana.gov.in/TrackStatus/TrackStatus
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.