बिल्ली का घर में मरना शुभ या अशुभ - Cat ka ghar mein marna achchha hota hai ya bura
बिल्ली का घर में मरना शुभ या अशुभ - Cat ka ghar mein marna achchha hota hai ya bura , Is it auspicious or inauspicious for a cat to die at home?
हेल्लो दोस्त, घर में बिल्ली का पाया जाना कोई बड़ी समस्या नहीं है बल्कि यह तो आम बात है. पूर्वजों के समय से ही बिल्लियों का वास हमारें घरों में पाया गया है. जिस घर में बिल्ली रहती है उस घर में चूहे अपना आतंक नहीं मचा पाते है बल्कि यह भी कह सकते है कि उस घर में चूहे होना नामुमकिन बात हो सकती है. दक्षिण की परंपराओं में बिल्ली को बहुत ही शुभ माना गया है. दक्षिण सभ्यता में बिल्ली को बुरी शक्तियों से व्यक्ति की रक्षा करने वाला माना गया है. कर्नाटक में बेक्का लेले गांव में बिल्ली का एक मंदिर बना हुआ है. इस मन्दिर में 1000 वर्षो से बिल्लियों की पूजा की जाती है. ये लोग बिल्ली को देवी मंगम्मा का अवतार मानते है. चीन और जापान में भी बिल्ली को शुभ प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के लोगों के अनुसार बिल्ली को घर में रखना शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि सफेद बिल्ली पालने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता हैं. परन्तु हमारा आज का विषय है कि बिल्ली का घर में मरना शुभ है या अशुभ. आज हम इस लेख में इस बारे में चर्चा जरुर करेंगें.
- नारद पुराण के अनुसार बिल्ली का घर में बार-बार आना अच्छी बात नहीं है.
- शास्त्रों की माने तो बिल्ली का घर में रखा दूध पी जाना या उस दूध में मुंह मार देना भी धन के नुकसान का संकेत है.
- यदि बिल्ली घर में मल त्याग कर देती है तो यह भी किसी अनहोनी की संभावना को दर्शाता है.
- बिल्ली के द्वारा बाईं से दाईं ओर रास्ता काटने को भी बहुत से लोग अशुभ मानते हैं. काली बिल्ली मार्ग काट जाए तो अपशकुन होता है.
- घर में सफेद बिल्ली को शुभ प्रतीक मानते हैं और काली बिल्ली को बहुत ही अशुभ माना जाता है. काली बिल्ली आपसे टकरा जाए या आप पर हमला करे तो यह व्यक्ति के जीवन में संकट आने का प्रतीक होता है. घर में काली बिल्ली का होना भूत-प्रेत के होने का संकेत भी माना गया है.
- सपने में काली बिल्ली को अपने - आप पर हमला करते देखना अशुभ संकेत है क्योंकि यह निकट भविष्य में कोई बड़ा नुकसान होने का संकेत है, धन हानि हो सकती है, सेहत खराब हो सकती है. सपने में सफेद बिल्ली दिखाई देने से जल्दी ही आपका बुरा समय खत्म होने का संकेत है.
- घर में बिल्ली द्वारा बच्चे देना आपके घर में कोई शुभ काम होने या शुभ समाचार आने का संकेत है.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.