अपनी बीमारी क्यों रखें सबसे छिपाकर - Bimari ki baat logon se kabhi na kahen
अपनी बीमारी क्यों रखें सबसे छिपाकर - Bimari ki baat logon se kabhi na kahen , आपकी बीमारी ब सकती है लोगों में मजाक का कारण और लोग हो सकते है आपसे दूर, दुसरे इन्सान करेंगें आप से घृणा.
प्रिय दोस्त आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको इस दुनियां से कई राज छिपाकर रखने की बहुत जरूरत होती है, यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है इसलिए बेवजह की परेशानियों से बचने के लिए आपको अपने राज किसी खास से भी सांझा नहीं करने चाहिए.
इन्हीं खास राज में से एक है आपकी बीमारी. आपको अपनी बीमारी भी लीगों से छिपाकर रखनी चाहिए. बीमारी का इलाज डॉक्टर करता है आम आदमी नहीं. आपको जो भी तकलीफ है डॉक्टर से कहें और दवाई लें लेकिन अपने किसी मित्र, पड़ोसी या सगे संबंधी से इसका कोई भी जिक्र ना करें क्योंकि ऐसा करने से वो आपसे दुरी बनाने लगेंगे, उन्हें लगेगा कि कहीं आप बीमारी के चलते उनसे किसी भी तरह की मदद ना मांग लें.
अगर आप किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त है तो इसे लोगों से छिपाकर रखें, नहीं तो लोग आपसे घृणा करने लगेंगें. सही समय पर अपनी दवा लेते रहें. अपने परिवार के सदस्यों को इसके बारे में बताएं लेकिन किसी अन्य से सांझा भूलकर भी ना करें. धन्यवाद...
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.