B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी - mahilaon ke liye sarkari naukri
B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी - mahilaon ke liye sarkari naukri , ghar baithe job for female salary , job vacancy , kam karne ka tarika , ladies ke liye government job.
एक महिला जिसने BA तक की पढ़ाई पूरी की हुई है तो B.A. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी अवश्य खोजती होगी. BA की डिग्री लेकर भी बेकार घूमना भला किसे अच्छा लगता होगा. परन्तु यदि आप सोचती है कि सिर्फ BA बाद महिलाओं के लिए कोई सरकारी नौकरी नही होती है तो आप गलतफहमी में हैं क्योंकि b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी बहुत हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से आपको BA पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी देंगें.
BA मतलब कि बैचलर ऑफ आर्ट्स. BA पास महिला के सामने सरकारी नौकरी प्राप्त करने के कई विकल्प होते है. आज के इस लेख में हम महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट से आप जान सकती हैं कि b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी कितनी हैं. एक BA पास महिला इन सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करके नौकरी पा सकती है।
1. रेलवे लोको पायलट: BA पास महिला जिसके पास पॉलिटेक्निक डिप्लोमा है वो असिस्टेंट लोको पायलट के पोस्ट में आवेदन कर सकती है.
2. यूपीपीसीएल टेक्नीशियन: BA पास और आईटीआई डिप्लोमा की डिग्री वाली महिला इस वैकेंसी के माध्यम से अपने लिए एक सरकारी नौकरी ले सकती है.
3. बैंक PO की नौकरी: एक महिला बैंकिंग फील्ड में भी अपना भरपूर योगदान दे सकती है. इसके लिए आप 60% अंकों के साथ बैंक PO की नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं.
4. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC): एक महिला जो BA पास है यूपीएससी की परीक्षा देकर जिला कलेक्टर जैसी बड़ी सरकारी नौकरी भी ले सकती है.
5. एलआईसी ऑफिसर: एलआईसी अथवा भारतीय जीवन बीमा निगम जो की एक सरकारी कंपनी है. यहाँ भी एक महिला BA की डिग्री वाली और कंप्यूटर कोर्स के साथ अपना भाग्य आजमा सकती है.
6. पुलिस सब इंस्पेक्टर: यदि आप केवल BA पास है तो आप पुलिस सब इंस्पेक्टर की सरकारी नौकरी को भी प्राप्त कर सकती हैं
7. ANM की नौकरी: मेडिकल के फील्ड में एक B.A. पास महिला ANM कोर्स करके एक नर्स की सरकारी नौकरी पा सकती है.
8. आयकर टैक्स विभाग: BA पास महिलाऐं आयकर टैक्स विभाग के पदों पर आवेदन करके एग्जाम को पास करके टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर टैक्स असिस्टेंट और इनकम टैक्स ऑफिसर जैसे पदों पर जॉब ले सकती हैं.
9. भारतीय पोस्ट ऑफिस: डाक विभाग में b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होता है.
10. पटवारी की नौकरी: b.a. पास महिलाओं के लिए पटवारी जॉब भी एक बढ़िया सरकारी नौकरी माना जाता है.
11. ग्राम विकास अधिकारी (VDO): कोई भी BA पास महिला इसमे आवेदन करके ग्राम विकास अधिकारी की एक सरकारी नौकरी ले सकती है.
12. कृषि विभाग में नौकरी: एक महिला के लिए एग्रीकल्चर के फील्ड में सरकारी नौकरी करना भी अच्छा विकल्प है. कोई भी BA पास महिला इसमे आवेदन कर सकती है.
13. एसडीओ अधिकारी (SDO): स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के माध्यम से BA पास आवेदन करके एसडीओ अधिकारी बन सकती है.
14. BDO अधिकारी: BA पास की महिलाओं के लिए BDO अधिकारी बनना एक बढ़िया सरकारी नौकरी का विकल्प है.
15. उच्च न्यायालय कर्मचारी (High Court Clerk): एक B.A. की हुई महिला उच्च न्यायालय में क्लर्क जैसे पद पर नियुक्त होने योग्यता भी रखती है.
16. जल संपदा विभाग (Water Resources Department): B.A. उतीर्ण महिलाओं के लिए जल संपदा विभाग में जल अभियंता, तकनीकी सहायक और वित्तीय व्यवस्थापक जैसे पदों नौकरी पाना भी एक option है.
17. नगर निगम (Municipal Corporation): एक बीए पास महिला वित्तीय अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी जैसे पदों पर क्लर्क के रूप में सरकारी नौकरी पा सकती है.
निष्कर्ष:- यहाँ BA Pass Mahilaon Ke Liye Sarkari Naukri पाने वाली महिलाओं के लिए बहुत से विकल्प है. अपनी रुचि, लक्ष्य और करियर गोल के अनुसार आप यहाँ से एक सरकारी नौकरी पा सकती हैं. उम्मीद है कि हमारे इस लेख की जानकारी उपयोगी साबित हो सकती है. गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स रेलवे ग्रुप डी, रेलवे आरआरबी जेई, एसएससी सीजीएल, पुलिस की नौकरी, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसबीआई क्लर्क और आईबीपीएस क्लर्क की होती है.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.