किस करने के फायदे और नुकसान इन हिंदी - kiss karne ke fayde aur nuksan in hindi
प्रिय दोस्त, आज का हमारा यह लेख किस करने के फायदे और नुकसान इन हिंदी (kiss karne ke fayde aur nuksan in hindi) की जानकारी के लिए लिखा गया है. इस लेख को अंत तक पढ़ें और kiss karne ke fayde hindi me जाने. इस पोस्ट को पढ़कर आप जान जाएगें कि लड़कियों को किस करने से क्या फायदा होता है और लड़कों के लिए यह करना कितना फायदेमंद है.
दोस्त, किस प्यार दर्शाने का ही एक जरिया है. हम जिसे प्यार करते है अक्सर उसी को किस भी करते हैं. किस सिर्फ पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ही नहीं करते हैं बल्कि एक अभिभावक अपने बच्चों को भी प्यार से किस करते देखें जाते हैं. भले ही दुनियां ने प्यार शब्द को बदनाम कर रखा है लेकिन प्यार एक बंधन है जो अक्सर उन्हीं के बीच देखा जाता है जो लोग एक दुसरे की फ़िक्र करते हैं और एक दुसरे के लिए समर्पित रहते हैं.
प्यार पति-पत्नी, भाई-बहन, माँ-बेटा, बाप-बेटी आदि के मध्य पाया जाने वाला एक ऐसा बंधन है जो उन्हें उम्र भर अपनेपन का एहसास करवाता रहता है. आप यह भी कह सकते है कि यह पूरी दुनियां प्यार नामक एक शक्ति पर स्थित है, जिस दिन यह शक्ति खत्म हो जाएगी उस दिन यह सब खत्म हो जाएगा. सब एक दुसरे के दुश्मन बन जाएंगें.
अब हम हमारे title पट आते है और जानने की कोशिश करते हैं "किस करने के फायदे और नुकसान इन हिंदी - kiss karne ke fayde aur nuksan in hindi". इस लेख में आगे दी जाने वाली जानकारी केवल एक पार्टनर जोड़े के लिए है. इसमें पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या वो लोग शामिल है जो एक दुसरे को शारारिक संबंध बनाने के समय किस करते हैं. आप इस लेख को अधुरा ना छोड़े क्योंकि आधा-अधुरा ज्ञान कभी भी आपको लाभ नहीं दे सकता है.
किस के फायदे - benefits of kissing:-
- किस आपके शरीर में हैप्पी हार्मोन्स को बढ़ाता है.
- किस आपके तनाव के स्तर को कम करता है.
- किस आपको अपने साथी के करीब लाता है
- यह आपके रक्तचाप को कम करता है
- यह दर्द औऱ क्रैम्प्स से राहत दिलाने में भी मदद कर सकता है
किस करने के नुकसान - Disadvantages of kissing:-
- किसी बीमारी से संक्रमित इन्सान को किस करने से आपको भी संक्रमन लग सकता है.
- कैविटी दांतों को खोखला कर देने वाला एक बड़ा संक्रमण है. जो किस के माध्यम से आपको भी लग सकता है.
- सर्दी, फ्लू, मोनोन्यूक्लिओसिस जैसे लक्षणों से पीड़ित साथी आपको भी बीमार कर सकते हैं.
- किस करने से मुंह के छालों की वजह से आपके मुंह में बैक्टीरिया भी स्थानांतरित हो सकते हैं.
- इन्फ्लुएंजा संक्रमण (Influenza Infection) से पीड़ित व्यक्ति को किस (Kiss) करने से मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, बुखार और गले में खराश हो सकती है.
- किस (Kiss) करने से मैनिंजाइटिस बैक्टीरिया (Meningitis Bacteria) फैलता है. जिसके बाद गर्दन में जकड़न, बुखार और सिरदर्द होता है.
- आपका पार्टनर यदि अनट्रेंड है अथवा आपका love हाल ही में शुरू हुआ है और आज आपका पार्टनर पहली बार किस कर रहा है तो जरा सावधान रहें क्योंकि वो जोश में आपको दांत भी चुभा सकता है. इसलिए सतर्क रहें सावधान रहें और सुरक्षा अपनाएं.
- यदि आप पति-पत्नी नहीं है तो आपका किस करना आपके लिए आपतिजनक ना बने इसलिए पहले ही सोच लें की आपको कोई देख तो नहीं रहा है अन्यथा आप परेशानी में पड़ सकते हैं. इस बात पर विचार करके ही kiss की शुरुआत करें.
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.