मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं, मुझे आप पसंद हो - Ladki khud karti hai ladkon ko propose
मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं, मुझे आप पसंद हो - Ladki khud karti hai ladkon ko propose , मुझसे frindship करोगे , मेरे मित्र बनोगे , क्या आपको एक अच्छी दोस्त की तलास है, तुम्हें सच्ची फ्रेंड चाहिए , पार्टनर की जरूरत है तो हमसे मिलें.
प्रिय मित्र, मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं यह मेरा नाम रिया, सिया, प्रिया, नेहा और स्वीटी आदि है के sms आपके phone मोबाइल या whatsapp पर जरुर आते होंगें. इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके से आपको ठगने की कोशिश प्रतिदिन चलती रहती हैं. ये एक मैसेज फ्रौड ग्रुप है जो ऐसा कर रहा है क्योंकि इन्होने इन्सान की मानसिकता को पढ़ लिया है.
आज के नौजवान ही नहीं बल्कि बड़े भी इस तरह के sms के झांसे में आ जाते है और सोचते है क्यों ना हम भी इंजॉय कर लें और इसी मनोरंजन के चक्र में अपने बैंक account को खाली करवा बैठते हैं. परन्तु अब शिक्षा का युग है. आप एक शिक्षित समाज में रहते हैं. आपको ऐसे में अपने दिमाग से काम लेना चाहिए और खुद को इन ठगों से बचाना चाहिए.
मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं का sms आपको भेजकर उसमें एक लिंक दे दिया जाता है और लिखा होता है कि मुझसे दोस्ती करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और लिंक पर क्लिक करते ही आपके बैंक से पैसे काट लिए जाते है इसलिए समझदार बने और इस तरह की गलती करने से बचें. ये तरीके आपको कंगाल बनाने के लिए अपनाएं जा रहें है ना कि दोस्त बनाने के लिए.
आपको ऐसे में क्या करना चाहिए - इस प्रकार का sms आपके मोबाइल फोन या whatsapp पर जब भी आ जाए तो उसके देखते ही बिना कहीं क्लिक किए या उसमें कहें अनुसार कुछ भी किए बिना उस sms को Delete कर दें या तुरंत उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें. यदि आपने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया और आपके पैसे कट गए है तो तुरंत इसके बारे में अपने बैंक में जाकर शिकायत करें या बैंक कर toll free नंबर पर इसकी सुचना दें. ये फाइनल नहीं है कि ऐसा करने से आपके पैसे वापिस मिल जायेंगे परन्तु आपके पास इसके अलावा कोई अन्य option भी नहीं रहता है क्योंकि आपको अपनी बेवकूफी का फल तो मिलेगा ही.
मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं, मुझे आप पसंद हो - Ladki khud karti hai ladkon ko propose के इस लेख को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको सचेत करना मात्र है. हमारा ब्लॉग इस बारे में पुष्टि नहीं करता है ये संदेश मात्र जनहित में जारी है. लड़कियों को खुद लड़कों से प्रोपोज करने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए ऐसे sms या संदेश को देखकर मन में लड्डू ना फूटने दें. उम्मीद करते हैं अब आप ऐसे किसी sms के बहकावे में नहीं आएंगें. धन्यवाद...
एक टिप्पणी भेजें
प्रिय दोस्त, आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है. आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप क्या नया चाहते है इस बारे में कमेंट करके जरुर बताएं. कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखें और Publish बटन को दबाएँ.